Urvashi Rautela ने बेडरूम में बाथरोब पहनकर दिए दिलकश पोज, SEE PHOTOS
बॉलीवुड की फैशन आइकॉन और खूबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इन दिनों अपने इंटरनेशनल म्यूजिक वीडियो `वर्साचे बेबी` (Versace Baby) को लेकर सुर्खियों में हैं. वह आए दिन अपनी कीमती ड्रेसेज को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार उनके फैंस के होश तब उड़ गए जब उन्होंने बाथरोब में पोज देते हुए एक गॉर्जियस अंदाज वाला फोटोशूट शेयर किया. देखिए ये PHOTOS
नए अंदाज में जीता दिल
इन तस्वीरों में उर्वशी रौतेला एक बार फिर एकदम नए अंदाज में लोगों का दिल जीत रही हैं. (Photo courtesy: Instagram@urvashirautela)
बाथरोब में उर्वशी
तस्वीरों में वह एक सफेद रंग के बाथरोब में, डार्क मेकअप के साथ नजर आ रही हैं. (Photo courtesy: Instagram@urvashirautela)
आंखों से किया घायल
उर्वशी का आई मेकअप काफी खास अंदाज में किया गया है, उनकी आंखों बेहद प्यारी दिख रही हैं. (Photo courtesy: Instagram@urvashirautela)
लोगों को पसंद आया स्टाइल
उर्वशी रौतेला का ये बाथरोब में मेकअप वाला स्टाइल अब काफी पसंंद किया जा रहा है. (Photo courtesy: Instagram@urvashirautela)
बालों का भी क्या कहना
इस शूट में सिर्फ चेहरे का मेकअप ही नहीं एक्ट्रेस की हेयरस्टाइल भी काफी खूबसूरत नजर आ रही है. (Photo courtesy: Instagram@urvashirautela)
वर्साचे बेबी से मचाया धमाल
इन दिनों उनका इंटरनेशनल सॉन्ग 'वर्साचे बेबी' (Versace Baby) छाया हुआ है. इसे करोड़ोंं व्यूज मिल चुके हैं. (Photo courtesy: Instagram@urvashirautela)