पुणे में दर्दनाक सड़क हादसा, फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को डंपर ने कुचला; 3 की मौत
Advertisement
trendingNow12570586

पुणे में दर्दनाक सड़क हादसा, फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को डंपर ने कुचला; 3 की मौत

Pune Road Accident: पुणे के वाघोली इलाके में फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर रात करीब 12:30 बजे डंपर चढ़ गया और 9 लोगों को रौंदते हुए निकल गया. वह रविवार रात को ही काम के सिलसिले में अमरावती से आए थे और फुटपाथ पर सो रहे थे.

पुणे में दर्दनाक सड़क हादसा, फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को डंपर ने कुचला; 3 की मौत

Pune Dumper crushed People: महाराष्ट्र के पुणे में एक भीषण सड़क हादसे ने तीन लोगों की जान ले ली और छह लोग घायल हैं, जिसमें से 3 की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि पुणे के वाघोली इलाके में फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर डंपर चढ़ गया और 9 लोगों को रौंदते हुए निकल गया. हादसे में 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. इसके साथ ही 6 लोग घायल हैं, जिनका इलाज ससून अस्पताल में चल रहा है.

नशे में था डंपर का ड्राइवर

बताया जा रहा है कि पुणे फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को नशे की हालत में डंपर ड्राइवर ने कुचल दिया. यह घटना पुणे के वाघोली के केसनंद फाटा पर पुलिस थाने के सामने रात करीब 12:30 बजे हुई. प्रारंभिक जानकारी है कि डंपर चालक नशे में था.

काम के तलाश में रविवार को ही आए थे

हादसे में घायल सभी लोग मजदूर हैं. वह रविवार रात को ही काम के सिलसिले में अमरावती से आए थे और फुटपाथ पर कुल 12 लोग सो रहे थे. बाकी लोग फुटपाथ के किनारे एक झोपड़ी में सो रहे थे. भारी भरकम डंपर सीधे फुटपाथ पर चढ़ गया और सो रहे लोगों को कुचलते हुए निकल गया.

मरने वालों में 2 बच्चे

मरने वालों की पहचान वैभवी रितेश पवार (उम्र 1 वर्ष), वैभव रितेश पवार (उम्र 2 वर्ष) और विशाल विनोद पवार वय (22) के रूप में हुई है. वहीं, जानकी दिनेश पवार (21), रिनिशा विनोद पवार (18), रोशन शशादू भोसले (9), नगेश निवृत्ती पवार (27), दर्शन संजय वैराळ (18) और आलिशा विनोद पवार (47) घायल हैं. घायलों को ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुंबई में अनियंत्रित बस हादसे में गई थी 9 की जान

बता दें कि मुंबई के कुर्ला इलाके में 9 दिसंबर की रात को भीषण सड़क हादसा हो गया था। इसमें सात लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 40 से ज्यादा घायल हो गए थे. पुलिस ने बताया था कि हादसा कुर्ला (वेस्ट) में एसजी बर्वे मार्ग पर अंजुमन-ए-इस्लाम स्कूल के सामने रात 9.50 बजे हुआ था. 'बेस्ट' की एक अनियंत्रित बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी थी. बेस्ट बस हादसे में गिरफ्तार किए गए आरोपी ड्राइवर संजय दत्ता मोरे की ब्लड सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. किसी भी तरह के नशे की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने कहा, 'बेस्ट के ड्राइवर का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा था. इसकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है, जिसमें यह सामने आया है कि ड्राइवर ने बस चलाने से पहले शराब का सेवन नहीं किया था। हम आगे की जांच में जुटे हुए हैं.'

Trending news