पति की परफॉर्मेंस बिगड़ी तो जमकर ट्रोल हुईं Anushka Sharma, लेकिन इस जवाब ने किया सबका मुंह बंद

साल 2020 के IPL में जब RCB का King XI Punjab के साथ मैच चल रहा था तब सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अनुष्का (Anushka Sharma) पर कुछ ऐसी टिप्पणी की जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए. सुनील ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने लॉकडाउन के दौरान सिर्फ अपनी पत्नी अनुष्का की बॉल्स पर ही प्रैक्टिस की है.

1/6

अनुष्का का सुनील को जवाब

इस स्टेटमेंट के बाद अनुष्का काफी ट्रोल हुईं लेकिन इसके बाद उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखकर सुनील को जवाब दिया. उन्होंने लिखा- मुझे यकीन है कि पिछली रात मेरे पति परफॉर्मेंस पर कॉमेंट करने के लिए आप बहुत से अन्य शब्दों और वाक्यों का भी इस्तेमाल कर सकते थे जो आपके जेहन में रहे होंगे. या फिर आपके शब्द सिर्फ तभी मायने बना पाते जब आप मेरे नाम का जिक्र करते?

2/6

अनुष्का ने लिखी थी पोस्ट

अनुष्का (Anushka Sharma) ने एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर कहा, 'मिस्टर गावस्कर, आपका घटिया संदेश सभी ने सुना लेकिन मुझे ये जानकर अच्छा लगेगा अगर आप बता सकें कि आपने क्यों एक पति के गेम को लेकर एक पत्नी के लिए इतना ओछा बयान दिया.'

3/6

सुनील को सुनाई खरी खोटी

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने लिखा, 'मुझे यकीन है कि कॉमेंट्री के दौरान बीते कई सालों में आपने हर किकेटर की निजी जिंदगी का सम्मान किया है. क्या आपको नहीं लगता है कि आपको मेरे और हमारे लिए भी बराबर सम्मान रखना चाहिए था?'

4/6

इस तस्वीर पर भी हुई थीं ट्रोल

इसी तरह साल 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम ने लंदन में Indian High Commission का दौरा किया था और BCCI ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की.

5/6

विराट के साथ सामने आई फोटो

फोटो में सभी क्रिकेटर्स साथ में खड़े नजर आ रहे थे लेकिन विराट (Virat Kohli) के साथ उनकी पत्नी अनुष्का (Anushka Sharma) भी थीं. इसके लिए भी अनुष्का को जमकर ट्रोल किया गया था.

6/6

अनुष्का ने दिया जवाब

इसके बाद एक्ट्रेस ने जवाब में कहा, 'मुझे High Commissioner की पत्नी ने उनके साथ खडे़ होने को कहा था. बावजूद इसके कि मैं बहुत झिझक महसूस कर रही थी.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link