Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मोहसिन के शो छोड़ने की खबरों के बीच जानिए, क्यों बाहर हुए थे ये कलाकार

जब भी छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा वक्त तक चलने वाले टीवी शोज की लिस्ट निकाली जाएगी तो उसमें `ये रिश्ता क्या कहलाता है` (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) का नाम जरूर होगा. बीते कई सालों से ये टीवी शो दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस दौरान शो की कहानी में कई बार लीप आए. कई बार शो के कलाकार बदले गए और कई बार दिग्गज कलाकारों ने शो को अलविदा कह दिया. इन दिनों टीवी एक्टर मोहसिन खान (Mohsin Khan) के शो छोड़ने की खबरें चल रही हैं और इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि इससे पहले किन कलाकारों ने इस शो को अलविदा कहा है और उसके पीछे क्या कारण रहे हैं.

1/8

मोहसिन खान

बीते कई सालों से मोहसिन खान (Mohsin Khan) इस शो का हिस्सा बने हुए हैं और उनके शो में काम करते हुए कहानी में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. तो फिर क्यों मोहसिन (Mohsin Khan) ने इस शो को अलविदा कहने का फसैला किया है? हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो में एक बड़ा लीप आने जा रहा है जिसके बाद पूरी पीढ़ी ही बदल जाएगी. इस नई कहानी में मोहसिन (Mohsin Khan) पुराना किरदार नहीं निभाना चाहते हैं इसलिए वह शो छोड़ रहे हैं.

2/8

मोहिना कुमारी

एक्ट्रेस मोहिना कुमारी (Mohena Kumari) ने शो में कार्तिक की बहन कीर्ति (Keerti) की भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपनी शादी के चलते शो को अलविदा कहने का फैसला किया था. सुयश रावत (Suyash Rawat) के साथ शादी के बंधन में बंधकर मोहिना (Mohena Kumari) ने अपनी जिंदगी को नए आयाम दिए थे.

3/8

करण कुंद्रा

मशहूर टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) भी इस सुपरहिट टीवी शो का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने शो में रणवीर की भूमिका निभाई थी जिसके जरिए वह सभी के फेवरेट बन गए थे. शो में मेकर्स ने करण को TRP बढ़ाने के लिए जोड़ा था. हालांकि मेकर्स की प्लानिंग के मुताबिक शो की टीआरपी में इजाफा नहीं हुआ. जिसके बाद रणवीर को किसी बीमारी के चलते मृत दिखाया गया था.

4/8

हिना खान

हिना खान (Hina Khan) वो कलाकार हैं जिनसे इस शो की पहचान रही है. हिना खान (Hina Khan) ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अक्षरा (Akshara) की मुख्य भूमिका निभाई थी. लीप की वजह से एक्ट्रेस ने 8 साल बाद शो छोड़ने का फैसला किया था. इसके अलावा खबरें ऐसी भी आईं कि को-स्टार्स के साथ उनके संबंध बिगड़ रहे थे.

5/8

करण मेहरा

एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) अपनी को-स्टार हिना खान (Hina Khan) के शो छोड़ने के बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से बाहर हो गए थे. उन्होंने कुछ समय के लिए शो को अलविदा कह दिया क्योंकि उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा था और उन्होंने कुछ वक्त आराम किया था.

6/8

रोहन मेहरा

रोहन मेहरा (Rohan Mehra) ने शो में अक्षरा (Akshara) और नैतिक (Naitik) के बेटे नक्श (Naksh) की भूमिका निभाई थी. रोहन शो से बाहर चले गए थे क्योंकि वह अपने करियर को लेकर और ज्यादा मौके तलाशना चाहते थे.

7/8

कांची सिंह

एक्ट्रेस कांची सिंह (Kanchi Singh) ने इस शो में गायत्री AKA गायू की भूमिका निभाई थी. अपने बॉयफ्रेंड रोहन मेहरा के चले जाने के बाद एक्ट्रेस ने भी ये शो छोड़ दिया था.

8/8

पारुल चौहान

पारुल ने भी शो में अहम किरदार निभाया था और कहा जाता है कि पारुल चौहान (Parul Chauhan) इस शो में दादी का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं और इसलिए उन्होंने इसे छोड़ दिया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link