PM नरेंद्र मोदी को भंसाली ने दिया Birthday Gift, `मन बैरागी` में दिखाएंगे उनकी अनदेखी कहानी
भंसाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक स्पेशल फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म का टाइटल होगा `मन बैरागी`. यह फिल्म लगभग 1 घंटे की होगी और इसका पहला लुक आज पीएम मोदी के जन्मदिन पर लॉन्च किया जाएगा.
नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में उन्हें देश और दुनिया भर से इस दिन ढेरों शुभकामनाएं और दुआएं मिल रही हैं. कोई उनके लिए केक काट रहा है तो वहीं उनके संसदीय क्षेत्र बनारस में उनके लिए सवा किलो का सोने का मुकुट तैयार किया गया है. ऐसे में पीएम मोदी के जन्मदिन (PM Modi Birthday) पर निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhanali) भी एक स्पेशल गिफ्ट देने जा रहे हैं.
दरअसल भंसाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर एक स्पेशल फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म का टाइटल होगा 'मन बैरागी'(Mann Bairagi). यह फिल्म लगभग 1 घंटे की होगी और इसका पहला लुक आज पीएम मोदी के जन्मदिन पर लॉन्च किया जाएगा. इस फिल्म को भंसाली और महावीर जैन प्रोड्यूज कर रहे हैं जबकि इसे संजय त्रिपाठी ने लिखा है. पीएम मोदी इस फिल्म का पोस्टर हिंदी सिनेमा के बाहुबली यानी एक्टर प्रभास लॉन्च करने जा रहे हैं. फिल्म के बारे में संजय लीला भंसाली का कहना है, 'मुझे इस कहानी की सबसे दिलचस्प बात इसकी यूनिवर्सल अपील और संदेश लगी. मुझे लगा कि यह एक ऐसी अनसुनी कहानी है, जिसे बताया जाना चाहिए.'
याद दिला दें कि इससे पहले एक्टर विवेक ओबरॉय भी पीएम मोदी की बोयोपिक बना कर इसी साल मई में रिलीज कर चुके हैं. संजय लीला भंसाली इस फिल्म का प्रोडक्शन कर रहे हैं, जबकि एस संजय त्रिपाठी इसका निर्देशन करेंगे. जानकारी के अनुसार इस फिल्म में पीएम मोदी के जीवन का वह हिस्सा दिखाया जाएगा जो अभी तक किसी को पता नहीं है.