पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मैं भारत-पाक के साथ करूंगा बैठक
Advertisement
trendingNow1574484

पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मैं भारत-पाक के साथ करूंगा बैठक

डोनाल्ड ट्रम्प 22 सितंबर को ह्यूस्टन में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मैं भारत-पाक के साथ करूंगा बैठक

वाशिंगटन: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अमेरिकी (us) यात्रा से पहले डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बड़ा बयान दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि वह जल्द ही भारत ( India) और पाकिस्तान (Pakistan) के साथ बैठ करेंगे. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है वहां बहुत कुछ प्रगति हो रही है. '

बता दें डोनाल्ड ट्रम्प 22 सितंबर को ह्यूस्टन में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शामिल होंगे. व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा, 'ह्यूस्टन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम 'Howdy, Modi' में हजारों लोगों के आने की संभावना है.

पीएम मोदी के 'howdy modi'  कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के हज़ारों लोगों के भाग लेने की संभावना है. दरअसल दक्षिण पश्चिम अमेरिका में दोस्ताना अंदाज़ में एक-दूसरे को 'हाओडी (Howdy)' कहने का चलन है. हाओडी (Howdy) अंग्रेजी शब्द हाओ डू यू डू (How do you do) का संक्षिप्त रूप है.

पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा का कार्यक्रम
21 सितंबर 2019 (देर शाम):  अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी सबसे पहले ह्यूस्टन पहुंचेंगे.
22 सितंबर 2019 (शाम 8:30 बजे): ह्यूस्टन में 'Howdy Modi' कार्यक्रम में भारतीयों से सीधा संवाद. ह्यूस्टन में 'Howdy Modi' कार्यक्रम में भारतीयों से सीधा संवाद.
23 सितंबर 2019: UN महासचिव के '2019 क्लाइमेट एक्शन समिट' में संबोधन
24 सितंबर 2019: UN मुख्यालय में महात्मा गांधी पर विशेष कार्यक्रम की मेजबानी
24 सितंबर 2019: बिल-मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से पीएम मोदी का सम्मान
24 सितंबर 2019: 2019 ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड से सम्मानित किए जाएंगे मोदी
24 सितंबर 2019: स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क में 'गांधी पीस गार्डन' की शुरुआत
25 सितंबर 2019: CEOs और राष्ट्राध्यक्षों के 'ग्लोबल बिजनेस फोरम' में संबोधन
25 सितंबर 2019: 'ग्लोबल बिजनेस फोरम' में माइकल ब्लूमबर्ग से बातचीत
25-26 सितंबर 2019: वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मुलाकात
27 सितंबर 2019: संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम मोदी का संबोधन

Trending news