`ऐसा झूठ मैं 1000 बार बोलूंगी...` मौत का ढोंग रचाने के बाद पूनम पांडे का बयान
Poonam Pandey का वीडियो वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस मौत का झूठा ढोंग रचाने के बाद पहली बार स्पॉट हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं ऐसा 1000 बार करूंगीं. पूनम का ये बयान अब लोगों का ध्यान खींच रहा है.
Poonam Pandey Video: मौत का ढोंग रचाने के बाद पूनम पांडे (Poonam Pandey) पहली बार कैमरे में कैद हुईं. सलवार सूट पहने और हाथ में पूजा की थाल लिए पूनम जैसे ही दिखीं तो उनकी फोटोज पल भर में वायरल हो गईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी मौत की झूठी कहानी फैलाने पर चुप्पी तोड़ी है. पूनम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अच्छे काम के लिए अगर ऐसा करना पडे़गा तो मैं 1000 बार यही काम करूंगीं.
1000 बार बोलूंगी झूठ
मीडिया से बात करते हुए पूनम पांडे ने कहा- 'आप लोगों ने कभी किसी को झूठ नहीं बोला है क्या. मेरे झूठ से किसी का फायदा होगा है तो मैं ऐसा झूठ 1000 बार बोलूंगी.'
नहीं की कोई गलती
इसके साथ ही पूनम पांडे ने कहा कि 'उन्होंने कोई गलती नहीं की. मैंने जो भी किया उससे कई सारी औरतों की जान बचाई है. मेरे एक झूठ बोलने के किसी औरत की जान बचती है तो बार-बार करूंगी.'
फैंस से मांगी माफी
पूनम पांडे ने अपने इस मौत की झूठी खबर फैलाने को लेकर अपने फैंस और दोस्तों से माफी मांगी है. एक्ट्रेस ने कहा- 'अगर मैंने मेरे दोस्तों और फैंस को हर्ट किया है तो उसके लिए क्षमा मांगना चाहती हूं. पर बाकी किसे से नहीं...खुद तो कुछ करते नहीं है और मैंने किया तो उसमें भी प्रॉब्लम है.'
सर्वाइकल कैंसर को लेकर फैलाई थी मौत की खबर
दरअसल, पूनम पांडे ने हाल ही में मौत की झूठी खबर फैलाई थी. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम से उनकी मौत को लेकर पोस्ट शेयर किया गया था. जिसके बाद से हंगामा मच गया. हर कोई इस खबर को लेकर शॉक्ड था. इस खबर के कई घंटे बाद एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट कर बाताया कि वो सर्वाइकल कैंसर को लेकर अवेयरनेस फैलाना चाहती थीं. इसलिए ऐसा किया. हालांकि एक्ट्रेस खूब ट्रोल हुई थीं. कई सितारों ने एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर लताड़ लगाई थी.