पोर्नोग्राफी केस से लेकर क्रिप्टो करेंसी मामले तक...हर विवाद पर राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी
राज कुंद्रा ने हालिया इंटरव्यू में तमाम विवादों पर रिएक्ट किया. उन्होंने गुस्सा जाहिर किया कि पोर्नोग्राफी से लेकर क्रिप्टो करेंसी केस के बीच अनावश्यक शिल्पा शेट्टी का नाम घसीटा गया. चलिये बताते हैं आखिर उन्होंने क्या कहा.
राज कुंद्रा ने हालिया इंटरव्यू में पोर्नोग्राफी से लेकर क्रिप्टो करेंसी केस को लेकर रिएक्ट किया है. साथ ही पत्नी शिल्पा शेट्टी के नाम घसीटे जाने पर भी चुप्पी तोड़ी है. 3 साल बाद राज कुंद्रा ने पहली बार पोर्नोग्राफी केस पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने साफ कहा कि उनका किसी भी पोर्न कंटेंट से लेना देना नहीं है. न ही फिल्मों से न ही प्रोडक्शन से. हां, उनके ऐप का कनेक्शन ए सर्टिफिकेट फिल्मों से जरूर था. वहीं शिल्पा शेट्टी का नाम पूरे विवाद में घसीटने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की.
पिछले तीन साल कानूनी लड़ाइयों पर राज कुंद्रा ने बातचीत की. एएनआई के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरे आस पास चल रहे विवादों लगातार मेरे परिवार को घसीटा गया है, जो सबसे कठिन और दर्दनाक था.
पोर्नोग्राफी केस पर क्या बोले
राज कुंद्रा ने कहा, 'मैं जिदंगी में किसी भी पोर्नोग्राफी फिल्म या प्रोडक्शन का हिस्सा नहीं रहा हूं. कोई भी सबूत नहीं है. बेल भी मुझे इसलिए मिली क्योंकि ये सब आरोप थे. मुझ पर ट्रायल मीडिया द्वारा चलाया गया. रही बात एक ऐप चलाने की तो मेरे बेटे के नाम पर एक लिस्टेड टेक्नोलॉजी कंपनी थी. इससे हमने ब्रदर-इन-लो की कंपनी को भी सर्विस देते थे. वो यूके से चला रहा था. वो बोल्ड कंटेंट था. वो ए सर्टिफिकेट कंटेंट था. लेकिन पोर्नोग्राफी नहीं थी. बहुत ही पतली लाइन होती है ऐसे कंटेंट में. मेरे ब्रदर-इन-लो की कंपनी में कुछ भी आपत्तिजनक होता तो मैं खुद उसे ऐसा कोई काम नहीं करना देता.'
शिल्पा शेट्टी पर भी बोले
राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को उनके आसपास के विवादों में गलत तरीके से घसीटे जाने पर निराशा व्यक्त की है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिल्पा ने कई सालों की मेहनत से अपना करियर खड़ा किया है. राज कुंद्रा ने कहा कि कई बार मीडिया क्लिक बेट हैडलाइन के चलते शिल्पा शेट्टी का पति लिखते हैं. लेकिन ऐसा करना उनकी प्रतिष्ठा पर हमला है.
शिल्पा शेट्टी की तारीफ की
उन्होंने कहा, तुम्हें मुझसे जो कहना है कहो, लेकिन मेरे परिवार को इसमें मत घसीटो. राज ने कहा कि उन्हें तो पत्नी पर गर्व हैं जो स्वच्छ भारत और फिटनेस इंडिया जैसी इनिटिटिवेस का हिस्सा रही हैं. चुनौतियों के बावजूद, राज कुंद्रा अपने परिवार के अटूट समर्थन के लिए आभारी हैं. वह चट्टान की तरह उनके साथ खड़े रहने के लिए अपनी पत्नी शिल्पा की प्रशंसा करते हैं और इस बात पर जोर देते हैं, “मेरा परिवार जानता है कि मैं कोई बड़ा सोशलाइट नहीं हूं. मैं एक फैमिली पर्सन हूं और बहुत ही सिंपल जिंदगी जीता हूं.''
क्रिप्टो करेंसी विवाद पर भी बोले
इतना ही नहीं, इस दौरान राज कुंद्रा ने क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी को लेकर भी रिएक्ट किया. जहां ईडी ने राज कुंद्रा से ₹98 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी. राज कुंद्रा ने किसी भी गलत काम से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया है. उनकी सभी संपत्तियां कानूनी और पारदर्शी व्यापारिक लेनदेन के माध्यम से अर्जित की गई हैं. अधिकारियों को सभी रिकॉर्ड उपलब्ध करा दिए हैं. कुंद्रा ने ये भी कहा कि “मैंने पहले दिन से ही एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग किया है. मैंने हर पूछताछ में भाग लिया, सभी आवश्यक दस्तावेज़ साझा किए, और अपने वित्तीय लेनदेन के बारे में पूरी तरह पारदर्शी था. प्रक्रिया से बचने या बाधा डालने का कोई प्रयास नहीं किया गया है.”
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.