प्रभास के चाचा कृष्णम राजू ने किया खुलासा, बताया कब शादी करेंगे `बाहुबली`
हाल ही में प्रभास के चाचा कृष्णम राजू ने एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान खुलासा किया है कि प्रभास इस साल शादी करने वाले हैं.
नई दिल्ली: फिल्म 'बाहुबली' से देश के साथ-साथ दुनिया भर में फेमस हुए एक्टर प्रभास की शादी को लेकर कई सालों से खबरें आ रही हैं. दरअसल, प्रभास साउथ के जाने-माने एक्टर हैं लेकिन बॉलीवुड और देशभर में उन्हें उनकी फिल्म 'बाहुबली' से पहचान मिली और बाहुबली 2 ने उन्हें दुनियाभर में मशहूर कर दिया. 'बाहुबली 2' में वह साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के साथ नजर आए थे और इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था, जिसके बाद ऐसी खबरें भी सामने आईं थीं कि वह और अनुष्का जल्द ही शादी करने वाले हैं.
हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर मीडिया में अक्सर यही कहा कि वो अच्छे दोस्त हैं. वहीं, हाल ही में प्रभास के चाचा कृष्णम राजू ने एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान खुलासा किया है कि प्रभास इस साल शादी करने वाले हैं. बता दें, कृष्णम राजू भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी एक बार कृष्णम ने बताया था कि प्रभास अपनी फिल्म 'बाहुबली' के रिलीज होने के आसपास शादी करने वाली हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रभास फिलहाल अपनी फिल्म 'साहो' की शूटिंग में व्यस्त हैं और इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुडलाइफ.कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उन्होंने एक बॉलीवुड फिल्म भी साइन की हुई है लेकिन वक्त न मिल पाने की वजह से अब तक उस फिल्म पर काम शुरू नहीं किया गया है, लेकिन वह अपनी फिल्म साहो की शूटिंग पूरी करने के बाद इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे.