Prateik Babbar: `इंडस्ट्री मेरे साथ अनफेयर थी...`, बड़ी फिल्म हाथ से फिसली तो छलका दिग्गज एक्ट्रेस के बेटे का दर्द!
Prateik Babbar Movies: प्रतीक बब्बर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि पहले वह भाग मिल्खा भाग करने वाले थे. लेकिन फिर उन्हें फरहान अख्तर से रिप्लेस कर दिया गया.
Prateik Babbar Bhaag Milkha Bhaag: जाने तू या जाने ना से बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्टर प्रतीक बब्बर ने बॉलीवुड को करीब से बदलते हुए देखा है. जी हां...दिग्गज एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें वह स्टारडम नसीब नहीं हो पाया जो कभी उनके पैरेंट्स का हुआ करता था. प्रतीक बब्बर ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया हैं. जहां एक्टर ने अपने फिल्मी करियर से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें बताई हैं.
हाथ से फिसली थी भाग मिल्खा भाग!
एक्टर प्रतीक बब्बर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया- 'मुझे मिल्खा के रोल के लिए लॉक कर लिया गया था. मुझे याद है कि रणवीर सिंह ऑडिशन रूम से बाहर निकल रहे थे और मैं अंदर जा रहा था. फिर उन्होंने ऑडिशन रोक दिए क्योंकि जो वह ढूंढ रहे थे उन्हें वह मिल गया था. मैंने प्रसून जोशी के साथ रीडिंग शुरू कर दी थी. मैं उदयपुर में आरक्षण के लिए शूट कर रहा था और तब राकेश ओमप्रकाश मेहरा मुझसे मिलने आए. जब कर्मिशयल लॉक करने की बारी आई तब, मेरे तब के मैनेजर ने बताया वह हैंडल कर देंगे. मैं तब 23 साल का था, मुझे नहीं पता था पैसे के बारे में कैसे बात करना है. पर मेरी एजेंसी ने उन्हें घोस्ट कर दिया. 3 हफ्तों के बाद मुझे पता लगा कि फरहान अख्तर कर रहे हैं. मैं अभी तक निराश हूं.'
नशे की लत्त में पड़ गए थे प्रतीक बब्बर
प्रतीक बब्बर ने अपने इंटरव्यू में बताया- एडिक्शन एक बीमारी है. मैंने अपने को खो दिया था. एक्टर ने बताया-'18 की उम्र में उनकी फैमिली उन्हें फंसाकर रीहैब सेंटर ले गई थी. मैं अप्रिय हो गया था, कोई मुझसे बात नहीं कर सकता था. मैं हमेशा नशे में रहता था. तो उन्होंने मुझे ट्रिक करके रीहैब भेज दिया. और रीहैब बहुत मुश्किल था. मैं सिर्फ चिल्लाता और रोता था. मैं 18 का था और उसने मुझे डराया. वह डार्क था और सुसाइड करने के ख्याल आता थे. मुझे सिर्फ अपनी दादी चाहिए थी...'