Mukesh Ambani Nita Ambani देश के सबसे प्रतिष्ठित और बड़े बिजनेस परिवारों में से हैं जो अपने काम के साथ-साथ अपने परिवार और पर्सनल लाइफ की वजह से भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के तीन बच्चे हैं जिनमें आकाश अंबानी (Akash Ambani) उनके बड़े बेटे हैं. आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता (Shloka Mehta) भी काफी पॉपुलर हैं और पिछले कुछ समय से अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी (Shloka Mehta Second Pregnancy) की वजह से सुर्खियों में हैं. श्लोका मेहता की एक पुरानी, अनदेखी तस्वीर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. ये फोटो श्लोका और आकाश अंबानी (Shloka Mehta Akash Ambani) की शादी की है; इस फोटो को तब खींचा गया था जब श्लोका मेहता की विदाई हो रही थी और नम आंखों से वो अपनी मां को अलविदा कहकर अंबानी हाउज जा रही थीं. श्लोका मेहता और उनकी मां की इस अनसीन फोटो को आप भी जरूर देखिए... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Shloka Mehta जब अपनी विदाई पर हो गई थीं इमोशनल... 


जैसा कि हमने आपको अभी बताया, श्लोका मेहता की एक पुरानी, अनदेखी फोटो वायरल हो रही है जो दरअसल आकाश अंबानी से उनकी शादी के समय की है. यह फोटो विदाई की है जिसमें श्लोका मेहता गाड़ी में बैठी हैं, गाड़ी का शीशा आधा खुला हुआ है जिसमें उनकी मां की छवि दिखाई दे रही है. श्लोका मुस्कुरा तो रही हैं लेकिन उनकी मायके से ससुराल जाने पर उनकी आंखें नम हैं. इस खूबसूरत फोटो को नेटिजेन्स बहुत पसंद कर रहे हैं. 



जल्द दूसरी बार मां बनने वाली हैं अंबानी परिवार की बड़ी बहू 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्लोका मेहता और आकाश अंबानी का एक बेटा है, जिसका नाम पृथ्वी अंबानी (Prithvi Ambani) है. अब, अंबानी परिवार के घर में जल्द एक और नन्हा मेहमान आने वाला है; श्लोका मेहता प्रेग्नेंट (Shloka Mehta Pregnant) हैं. बता दें कि श्लोका ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान पहली बार नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर उर्फ एनएमएसीसी (NMACC) के लॉन्च पर किया था जब वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं.