बेटी के जन्म के बाद युविका चौधरी और प्रिंस नरूला के रिश्ते में खटपट? एक्ट्रेस ने छिपाई थी डिलीवरी डेट, अब आया क्रिप्टिक पोस्ट
बिग बॉस 9 फेम युविका चौधरी और प्रिंस नरूला के रिश्ते में आई दरार की खबरें जोर पकड़ रही है. जहां एक्ट्रेस ने पति के बर्थडे पर पोस्ट नहीं किया तो दूसरी ओर प्रिंस को बीवी की डिलीवरी डेट न पता होने की बात भी खल रही है. वहीं युविका ने अब एक क्रिप्टिक पोस्ट भी किया है. जानिए पूरा मामला.
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के घर अक्टूबर 2024 में बेटी का जन्म हुआ था. अब हाल में ही 'रोडीज' और 'बिग बॉस' फेम प्रिंस का बर्थडे भी फैमिली ने सेलिब्रेट किया. इस बीच युविका के कुछ क्रिप्टिक पोस्ट भी सामने आए तो प्रिंस का भी बयान सामने आया. जहां वह बताते हैं कि युविका ने उनसे डिलीवरी डेट छिपाई थी. ऐसे में दोनों के रिश्ते में आई खटास के तुरंत बातें शुरू हो गई. चलिए बताते हैं आखिर क्या बात हुई है.
जहां एक ओर युविका चौधरी बेटे के जन्म के बाद से काफी खुश हैं तो इस बीच उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ ऐसे क्रिप्टिक पोस्ट किए हैं जो फैंस को टेंशन में डाल रहे हैं. उन्होंने ईमानदारी, पैसे और पावर जैसी बातें भी पोस्ट में की.
युविका चौधरी ने किए क्रिप्टिक पोस्ट
सोमवार को युविका ने इंस्टाग्राम पर दो-तीन पोस्ट किए. पहले में भगवान शिव और मां पार्वती की फोटो के साथ लिखा है, 'मुझे तुमसे बस यही चाहिए. भरोसा, सम्मान, केयर और ईमानदारी.' वहीं इसी के साथ दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'घमंड, पैसा, पावर, ईगो.' अब इन दोनों पोस्ट को देखकर दोनों के रिश्ते में दरार की बात शुरू हो गई.
प्रिंस नरूला को नहीं पता थी डिलीवरी डेट
वहीं दूसरे ओर एक वीडियो सामने आया जहां प्रिंस बोलते हैं कि वह पुणे में थे. उन्हें डिलीवरी के बारे में अचानक पता चला. पता नहीं ये कैसा सरप्राइज था. उन्हें ये देखकर बहुत अजीब लगा था. जब उन्हें जैसे ही पता चला तो वह भागकर आए. इस बात को सुनकर उनके पैरेंट्स भी नाराज हुए. वह कह रहे थे कि डिलीवरी डेट कैसे नहीं पता था. वहीं दूसरी ओर युविका 45 दिन तक अपनी मां के साथ रहेंगी. ऐसा उनकी सासु मां ने कहा है.
कपूर खानदान का वो 'अभागा सदस्य'! जिसे कभी नहीं मिला लीड रोल, कहलाया परिवार का 'सबसे फ्लॉप एक्टर'
नहीं किया पति के बर्थडे पर पोस्ट
इतना ही नहीं, इन दरार की खबरों के बीच फैंस ने ये भी नोटिस किया कि युविका ने पति के बर्थडे पर पोस्ट तक नहीं किया. 24 नवंबर को प्रिंस नरूला का बर्थडे होता है. खुद एक्टर ने अपने बर्थडे पर बेटी के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की और बेटी का नाम Ekleen भी रिवील किया. साथ ही बेटी पर खूब सारा प्यार लुटाया. और हैशटैग दिया #prileen. मगर इसमें उन्होंने न तो युविका का जिक्र किया और न ही युविका ने कोई बर्थडे पर पोस्ट किया. ऐसे में सभी रिश्ते में आई दरार की चर्चा कर रहे हैं. लेकिन सच क्या है कपल ने अभी तक कुछ नहीं बताया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.