Meera Chopra Cousin Meera Wedding Card Viral: परिणीति चोपड़ा के बाद अब चोपड़ा फैमिली में एक बार फिर से शादी की शहनाई बजने वाली हैं. फिल्म 'सफेद' की एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा अपनी कजिन के नक्शेकदमों पर चलते हुए राजस्थान में शादी करने जा रही हैं. मीरा चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा और मनारा चोपड़ा की कजिन हैं. मीरा चोपड़ा हालांकि, पहले ही बता चुकी थी कि वह मार्च में राजस्थान में शादी करेंगी, लेकिन अब उनकी शादी का कार्ड भी सामने आ गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

40 साल की मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने अपनी दोनों कजिन प्रियंका (Priyanka Chopra) और परिणीति (Parineeti Chopra) की तरह अपनी शादी के लिए राजस्थान को चुना है. मीरा चोपड़ा के वायरल शादी के कार्ड के मुताबिक, वह 12 मार्च को रक्षित केजरीवाल से शादी करने जा रही हैं. शादी के सारे फंक्शन राजस्थान में जयपुर के एक स्पा में होंगे. 


कितना बदल गईं 'मोहब्बतें' की ये एक्ट्रेस, जन्नत जुबैर के साथ हुईं स्पॉट, पहचानना हुआ मुश्किल


 


ऐसा है शादी का पूरा कार्यक्रम
शादी के फंक्शन्स 11 मार्च से शुरू होंगे, जिसमें सबसे पहले मेहंदी होगी. इसके बाद 11 मार्च को ही मेहंदी के बाद ही संगीत और कॉकटेल नाइट होगी. 12 मार्च को सुबह हल्दी की रस्म निभाई जाएगी. इसके बाद 12 मार्च को ही मीरा चोपड़ा और रक्षित केजरीवाल हिंदू रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधेंगे. इसमें पहले शाम 4.30 बजे जयमाल होगी और इसके बाद अग्नि को साक्षी मानकर दोनों सात फेरे लेंगे. 12 मार्च की रात 9 बजे मीरा और रक्षित की शादी का डिनर और रिसेप्शन पार्टी होगी.



प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास को बुलाने पर कहा था कुछ ऐसा
बता दें कि मीरा चोपड़ा ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में पहले ही खुलासा कर दिया था कि उनकी शादी एक क्सासिकल टिपिकल हिंदू शादी होगी. उन्होंने यह भी कहा था कि कोई भी फंक्शन मुंबई में नहीं होगा. जब मीरा से प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास को बुलाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, ''क्यों नहीं, उन्हें भी न्यौता दिया जाएगा. अगर फ्री होंगे, तो आएंगे.''


Critics Choice Awards 2024: '12वीं' फिल्म बेस्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट, विक्रांत मैसी-मनोज बाजपेयी के बीच मुकाबला; देखें नॉमिनेशन लिस्ट


2005 में मीरा चोपड़ा ने तमिल फिल्म से किया था डेब्यू
मीरा चोपड़ा ने 2005 में तमिल फिल्म 'अन्बे अरुयिरे' से अभिनय की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया. मीरा चोपड़ा ने   हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने 'गैंग ऑफ घोस्ट्स', '1920 लंदन' जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने जी5 के शो 'सफेद' को लेकर काफी सुर्खियां बटोरीं.