Holi Song Hindi: होली जैसे जैसे नजदीक आ रही है दिल उमंगे ले रहा है रंगों से सराबोर होने के लिए हर कोई तैयार है. वैसे आप तो होली की तैयारियां कर ही रहे हैं चलिए इस बीच आपको सुनाते हैं बॉलीवुड के फेवरेट और बेस्ट होली सॉन्ग की शूटिंग के दौरान हुए कुछ मजेदार और अनसुने किस्से. आज बात होगी वक्त फिल्म के Do me a favour Lets Play Holi गाने की जिसे गाया था अनु मलिक और सुनिधि चौहान ने और ये फिल्माया गया था प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार पर. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शूटिंग के लिए बनाया गया था आर्टिफिशियल तालाब
इस गाने को अगर देखें तो इसकी शूटिंग के लिए खास सेट बनाया गय पहले आर्टिफिशल तालाब बनाया गया और उसके ऊपर लकड़ी से सेट को तैयार किया गया. लेकिन जैसे ही ये सेट बनकर तैयार हुआ और शूटिंग शुरू की जानी थी तो आसमान में ढेर सारे बादल आ गए जिसे देख मेकर्स, डायरेक्टर और कोरियोग्राफर सब घबरा गए. बरसात के डर के बीच ही पांच दिनों तक इस गाने की शूटिंग चली. फिल्म से जुड़े लोग बस दुआ कर रहे थे कि बारिश ना हो औऱ ऐसा ही हुआ जब तक गाने की शूटिंग चली तो बारिश नहीं आई लेकिन जैसे ही फाइनल शॉट ओके हुआ और पैकअप के लिए कहा गया तो बारिश शुरू हो गई.



देखते ही देखते तबाह हुआ पूरा सेट
बस फिर क्या था देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई और वो भी इतनी तेज कि पूरा सेट पानी में डूब गया और आंखों के आगे ही तबाह हो गया. हालांकि गनीमत बस यही रही कि तब तक गाने की शूटिंग पूरी हो चुकी थी. गाना जब रिलीज हुआ तो लोगों को खूब भाया और आज भी हर होली पार्टी में ये जरूर बजता सुनाई देता है और इसे सुनते ही लोग होली की खुमारी में खो जाते हैं.  


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहलेसबसे आगे