Priyanka Chopra Not Attend Met Gala 2024: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी दमदार पहचान बनाने वालीं ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा के फैंस के लिए एक बेड न्यूज सामने आ रही हैं. उनके जो फैंस उनको 'मेट गाला 2024' के रेट कार्पेट पर देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं उनको ये खबर दुखी कर सकती है. दरअसल, सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस इस साल 'मेट गाला 2024' का हिस्सा नहीं होंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा इस साल 'मेट गाला 2024' के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरती नजर नहीं आएंगी. एक्सेस हॉलीवुड के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया कि वे मेट गाला 2024 को मिस करेंगी, क्योंकि वे इस समय अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में काफी बिजी चल रही हैं, जिसके चलते वो इस साल सितारों से सजी इस महफिल का हिस्सा नहीं होंगी.



मेट गाला 2024 का इंतजार कर रहीं एक्ट्रेस


चोपड़ा ने आगे कहा, 'वो वंडरफुल है, इसलिए हम उसका इंतजार कर रहे हैं'. प्रियंका चोपड़ा ने साल 2017 में कस्टम राल्फ लॉरेन ट्रेंड कोट ड्रेस के साथ 'मेट गाला' में अपना डेब्यू किया था और एक्ट्रेस हर साल मेट गाला में अपने दमदार लुक का जलवा बिखेरती नजर आती रही हैं. वहीं, अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो जल्द ही हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'हेड ऑफ स्टेट' में नजर आने वाली हैं, जिसको लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं.