Harman Baweja Becomes Father: प्रियंका चोपड़ा के को-स्टार रह चुके ये एक्टर रिपोर्ट्स के इसाब से 'देसी गर्ल' को डेट भी कर चुके हैं. अब, इस एक्टर ने शादी के एक साल बाद अपने परिवार में एक बच्चे का स्वागत किया है. इस कलाकार ने 2021 में शादी की थी और अब इनके घर एक नन्हे मेहमान ने जन्म लिया है. ये एक्टर लड़कियों के काफी फेवरेट रहे हैं और इनके गुड लुक्स काफी चर्चा में भी रहे हैं. बता दें कि आज के समय में इन्हें फिल्मों में नहीं देखा जाता है; कई सालों से इन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया हुआ है. आइए जानते हैं कि यहां किसकी बात हो रही है... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Priyanka Chopra के ये को-स्टार बने पिता


अगर आप अब तक नहीं समझ पाए हैं कि हम किसी बात कर रहे हैं तो आपको बता दें कि यहां एक्टर हरमन बवेजा (Harman Baweja) की बात हो रही है. एक एक्टर होने के साथ-साथ हरमन एक प्रोड्यूसर भी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो हरमन और उनकी पत्नी साशा रामचंदानी (Harman Baweja Wife Sasha Ramchandani) ने अपने परिवार में 22 दिसंबर, 2022 को एक बेटे का स्वागत किया है. 


Bipasha Basu को कर चुके हैं डेट


हरमन बवेजा ने प्रियंका चोपड़ा के साथ दो फिल्में की हैं और उस समय यह भी कहा जाता था कि वो और प्रियंका एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद दोनों का ब्रेकप भी हो गया था. उसके बाद हरमन ने एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu Harman Baweja) को भी डेट किया था. इस रिलेशनशिप को एक्ट्रेस ने खुद कन्फर्म किया था. 


हरमन के पिता बनने की खबर फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए ही सामने आई है और फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि अब उन्हें हरमन से भी कन्फर्मेशन मिल जाए. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.