नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस के रिश्ते की खबरें पिछले कुछ वक्त से चर्चा में है. कुछ दिन पहले निक और प्रियंका एक दूसरे को डेट करते हुए नजर आए थे जिसके बाद से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. वहीं, शुक्रवार को प्रियंका अमेरिकी गायक एवं गीतकार निक जोनास के साथ मुंबई पहुंची. 


(फोटो साभार- योगेन शाह)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

35 साल की प्रियंका चोपड़ा ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बचने की कोशिश की. फोटोग्राफर दोनों की केवल हल्की सी झलक ही कैमरे में कैद कर सके. उन्हें बाद में कार से बाहर निकलते देखा गया. बता दें, पिछले साल दिसंबर में जोनास ने 'जुमांजी : वेलकम टू द जंगल' के प्रचार के दौरान भारत आने की इच्छा जाहिर की थी. आपको बता दें कि मिस वर्ल्ड रह चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा पिछले कुछ वक्त यूएस में है और हॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. 



प्रियंका और निक दोनों ही एक दूसरे की इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक कर रहे हैं और एक दूसरे की पोस्ट्स पर कमेंट भी कर रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिकी गायक निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा को कैलिफोर्निया के वेस्ट हॉलीवुड में एक साथ देखा गया था, जिससे दोनों की डेटिंग खबरों को बल मिला है. बता दें, प्रियंका ने पिछले कुछ वक्त में अपनी शादी की खबरों का तो खंडन किया था, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने रिलेशनशिप के बारे में कभी खुलासा नहीं किया.  (इनपुट आईएएनएस से भी)


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें