बदली `पीएम नरेंद्र मोदी` की रिलीज डेट, फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने किया Tweet
फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने ट्वीट करते हुए बताया कि फिल्म पांच तारीख को रिलीज नहीं होगी.
नई दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर 8 अप्रैल को सुनवाई करेगा. इस खबर को कंफर्म करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने ट्वीट करते हुए बताया कि फिल्म पांच तारीख को रिलीज नहीं होगी. और नई डेट के बारे में वो जल्द ही बताएंगे.
न्यायमूर्ति एस.ए. बोबडे, न्यायमूर्ति एस.अब्दुल नजीर व न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी ने अमन पंवार की याचिका को सुनवाई के लिए मंजूरी दे दी. अमन पंवार कांग्रेस के प्रवक्ता है. उन्होंने दलील दी है कि चुनाव से पहले मोदी की बायोपिक चुनावी मुकाबले को गलत तरीके से प्रभावित करेगी.
मामले की तत्काल सुनवाई के लिए आग्रह करते हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत से कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के तीन सदस्यों द्वारा निर्मित इस फिल्म की चुनाव के बीच में रिलीज सभी को समान अवसर देने के सिद्धांत के विपरीत होगी जो कि चुनाव व लोकतंत्र की शुचिता के लिए जरूरी है.
फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' पर 8 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
शुरुआत में अदालत याचिका पर सुनवाई को लेकर अनिच्छुक थी. अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता को राहत के लिए उच्च न्यायालय से संपर्क करना चाहिए. सिंघवी ने पीठ से कहा कि इसी तरह की याचिकाओं को पहले ही दिल्ली व बंबई उच्च न्यायालयों ने अस्वीकार कर दिया है और बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' रिलीज को रोक लगाने की इसी तरह की अर्जी के साथ उनके पास वापस जाना व्यर्थ होगा.