Rashmika Mandanna Success Credit: साउथ सिनेमा से लेकर हिंदी सिनेमा में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली रश्मिका मंदाना इस वक्त साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ हालिया रिलीज फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' में नजर आ रही हैं, जिसमें वो एक बार फिर 'श्रीवल्ली' के किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े. इसी बीच 'पुष्पराज' की 'श्रीवल्ली' ने अपनी सफलता के श्रेय इन दो बड़े सुपरस्टार्स को दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, 2016 में कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रश्मिका अब तक कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं. उन्होंने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. इसी बीच एक्स हैंडल (ट्विटर) पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक फैन ने एक्स पर रश्मिका की रणबीर कपूर के साथ 'एनीमल' और अल्लू अर्जुन के साथ 'पुष्पा 2' की कंबाइन फोटो पोस्ट की और लिखा, 'दो अल्फा मेल्स एक लड़की रश्मिका से डोमिनेट हो रहे हैं', जिसका एक्ट्रेस ने जवाब भी दिया, जो वायरल हो रहा है. 




इन दोनों स्टार्स को जाता है सक्सेस का श्रेय


इतना ही नहीं, उनके इस जवाब को काफी पसंद भी किया जा रहा है. उन्होंने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'इन कलाकारों के साथ काम करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. इन दोनों शानदार अभिनेता की वजह से मैं जो आज अभिनेता हूं, उन पर मुझे गर्व है'. इसके साथ उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया है. फैंस रश्मिका के इस जवाब की खूब तारीफ कर रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म में उनके किरदार 'श्रीवल्ली' की भी काफी तारीफ हो रही है. 'पुष्पा 2: द रूल' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. 


'पुष्पा 2' ने रिलीज होते ही बनाया नया रिकॉर्ड, SRK की 'जवान' को भी पछाड़ा; बनी सबसे बड़ी हिंदी ओपनर; पहले ही दिन की छप्परफाड़ कमाई



'पुष्पा 2' ने पहले ही दिन की छप्पर फाड़ कमाई 


2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'पुष्पा 2: द रूल', 5 दिसंबर को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. शुरुआती बॉक्स ऑफिस अनुमान बताते हैं कि फिल्म ने पहले ही 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. सैकनिलक के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने पहले दिन देश भर में सभी भाषाओं में 52.73 करोड़ रुपये की कमाई की. दोपहर 1 बजे तक आए आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म की कमाई दिन बढ़ने के साथ और ज्यादा होती चली गई और 10 बजे तक फिल्म ने 100 करोड़ के पास पहुंच गया. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.