`पुष्पा 2` में होगा साउथ की ब्यूटी श्रीलीला का धुआं-धुआं कर देने वाला आइटम नंबर, सामंथा का कटा पत्ता!
अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा 2 से नया अपेडट सामने आया है जो कि डांस नंबर से जुड़ा है. इस बार श्रीलीला का धमाकेदार आइटम नंबर होगा जिसे देख फैंस एक्साइटेड हो जाएंगे. देखिए पोस्टर.
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा की दूसरी किस्त इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. ऐसे में दर्शक फिल्म से जुड़ी हर एक अपडेट को लेकर एक्साइट हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म के निर्माताओं ने जानकारी दी है कि फिल्म में साउथ ब्यूटी श्रीलीला आइटम सॉन्ग पर डांस करेंगी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर श्रीलीला का एक पोस्टर शेयर कर फिल्म के निर्माताओं ने जानकारी दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा “टीम 'पुष्पा 2 द रूल' में डांसिंग क्वीन श्रीलीला का सॉन्ग 'ऑफ द ईयर' बनने के लिए स्वागत करती है. आगे लिखा “यह गाना डांस और संगीतमय आनंद देने वाला है। फिल्म इसी साल 5 दिसंबर को दुनिया भर में ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार है."
पिछली बार सामंथा का था आइटम नंबर
फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, श्रीलीला, फहाद फासिल मुख्य रोल में हैं। वहीं, श्रीलीला ने सामंथा रुथ प्रभु की जगह ले ली है. सामंथा ने 'पुष्पा' में 'ऊं अंटावा' गाने पर आइटम नंबर किया था.
एक्शन थ्रिलर पुष्पा 2
अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2' का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं. एक्शन-थ्रिलर फिल्म की पहली किस्त 'पुष्पा: द राइज' है, जो 2021 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही थी. फिल्म का हर एक गाना चाहे वह "तेरी झलक श्रीवल्ली" हो या "ऊं अंटावा" सफलता की अलग ही कहानी लिखने में कामयाब रही. पुष्पा 2 फिल्म 5 दिसंबर को इसी साल तेलुगू, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
Opinion: आइए, 'इंडियन आइडल 15' के जजों को 'जज' करें, जिन्होंने भोजपुरी के सुपरस्टार को सुना ही नहीं
अल्लू का पोस्टर
'पुष्पा 2: द रूल' का नया पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया है. इसमें अल्लू अर्जुन का जबरदस्त अंदाज सामने आया है. पोस्टर में अल्लू अर्जुन के प्रतिष्ठित किरदार 'पुष्पा राज' को एक आकर्षक लुक में दिखाया गया है.
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.