इंडियन आइडल' शो एक बार फिर चर्चा में हैं. शो की एक कंटेस्टेंट राधा श्रीवास्तव का गाना 'रसगुल्ला' काफी पॉपुलर हो रहा है. सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो भी पॉपुलर हुए. लेकिन उनका गाया हुआ ये गीत भोजपुरी के पहले सुपरस्टार कहलाए जाने वाले लोक गायक ने गाया था. जिनका नामो-निशान न तो कंटेस्टेंट न लिया और न ही जजों ने. पढ़िए ये ओपिनियन.
Trending Photos
एक बार फिर 'इंडियन आइडल' शो के नए सीजन का आगाज हो चुका है. वैसे तो ये शो सिंगिंग की वजह से कम, और ड्रामों की वजह से ज्यादा चर्चा में रहता है. कभी शो में झूठी शादी दिखाई जाती है तो कभी कंटेस्टेंट की लाचारी-गरीबी को भुनाया जाता है. इस बार भी शो के शुरू होने के साथ-साथ इस पर एक नया विवाद भी देखने को मिला. ये था, सबसे ज्यादा वायरल होने वाली राधा श्रीवास्तव की परफॉर्मेंस पर. 'इंडियन आइडल 15' के ऑडिशन में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई वह थीं 'रसगुल्ला' गाना गाने वाली राधा की. जिनके रई..रई...रई... जैसे स्टाइल को देखकर जज मंत्रमुग्ध हो गए. इतने पगला गए कि जोर जोर से टेबल पीटने लगे, खुद भी गाने लगे तो सिंगिंग शो का महिमामंडन करते दिखे.
मगर यहां वह भूल गए कि 'रसगुल्ला' जैसा फेमस लोकगीत के ओरिजनल सिंगर आखिर कौन हैं? क्या इन्हें पता भी था, या बस जज की कुर्सी पर बैठकर बड़ी बड़ी बातें करके टीआरपी लाने पर ही इनका ध्यान होता है. अगर आप अभी भी नहीं समझे कि बात क्या है तो चलिए पूरी बात समझाते हैं.
कैसे शुरू हुआ विवाद
हुआ ये कि 'इंडियन आइडल 15' के ऑडिशन के बाद राधा का क्लिप खूब वायरल हुआ. जहां वह 'रसगुल्ला' गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देती नजर आईं. इसके बाद शो के जज विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और बादशाह उत्साह के मारे कुर्सी से उठ खड़े होते हैं. खूब राधा की तारीफ करते हैं. विशाल कहते हैं कि वाह, ये क्या था... ये बेहतरीन परफॉर्मेंस थीं. ऐसा तो उन्होंने पहले सुना ही नहीं है. तो वहीं श्रेया घोषाल भी कंटेस्टेंट की तरह रई..रई..रई.. वाली अलाप लेती दिखती हैं. सब उनके इस स्टाइल पर फिदा हो जाते हैं. बादशाह तो शो के लेवल की बात करने लगते हैं कि ये हैं इंडियन आइडल.
राधा ने अच्छा गाया, लेकिन ये स्टाइल उनका नहीं था...
इसमें कतई दो-राय नहीं है कि राधा श्रीवास्तव की परफॉर्मेंस दमदार थीं, जोश से भरी थी और दर्शक को झूमने पर मजबूर कर देती है. मगर बात है लोकगायन के सम्मान की. अगर सालों पुराने गानों को नेशनल टीवी पर गा रहे हैं तो उसके ओरिजनल सिंगर को क्रेडिट देना तो अनिवार्य होना चाहिए. अगर कंटेस्टेंट ने ऐसा नहीं किया तो सालों का अनुभव लिए और हिंदी सिनेमा के दिग्गज सिंगर-कंपोजर जजों को याद दिलवाना चाहिए था. गानों के पीछे के असली हीरो का क्रेडिट खाना जितना गलत है उतना ही गलत इन जजों की अधूरी जानकारी भी है.
कौन है इस गाने के असली सिंगर
राधा ने जो गाना गाया 'रसगुल्ला', ये असल में दशकों पहले लोकगायक बालेश्वर यादव ने गाया था. उनका रई...रई...रई... सिग्नेचर स्टाइल था. जिनके कई पॉपुलर गीतों को बॉलीवुड में भी इस्तेमाल किया गया. चटनिया सिलवट पर पीसी गाना भी बालेश्वर यादव का था और स्टाइल भी. अब विशाल ददलानी और बाकी जजों ने इतने मशहूर, नामी और सम्मानित लोकगायक को नहीं सुना या उन्हें जानकारी नहीं है तो इसपर सोशल मीडिया पर उनकी चटनी बननी तो तय है?
भोजपुर वर्ल्ड के पहले सुपरस्टार
राधा के वीडियो वायरल होने के साथ-साथ ट्विटर पर जमकर बहस छिड़ी है. शो से लेकर विशाल ददलानी व बाकी के जजों को लोग ट्रोल कर रहे हैं. राधा को चोर बता रहे हैं तो जजों को कमजोर. भोजपुरी फोक सिंगर बालेश्वर यादव का काफी नाम था. वह बिरहा गाने के लिए जाने जाते थे. उत्तर प्रदेश के मऊ के रहने वाले बालेश्वर यादव को भोजपुरी वर्ल्ड के पहले सिंगिंग सुपरस्टार भी कहा जाता है. आप अंदाजा लगा लिए कि निरहुआ से लेकर खेसारी लाल यादव तक इनके चेले रहे हैं. उनके तमाम गानों को बॉलीवुड में भी लिया गया. अमिताभ बच्चन की फिल्म 'आज का अर्जुन' में चली 'आना तू पानी की दुकान पर' भी बालेश्वर यादव का ही था. बालेश्वर का ही सिग्नेचर स्टेप था रई..रई..रई..
राधा श्रीवास्तव ने भोजपुरी के सुपरस्टार गायक
स्वर्गीय बालेश्वर यादव का ट्रेड मार्क स्टाइल
चुराकर उसे अपना बता Indian Idol के मंच पर पेश कर दिया@VishalDadlani जी, इसने गायन स्टाइल चोरी की है#राधा_श्रीवास्तव_चोर_गायक_है
कॉपी ओरेजनल pic.twitter.com/1rMCwj0FSs— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) November 10, 2024
इतना तो दम रखिए ही
कुल मिलाकर, देश के सबसे बड़े सिंगिंग शो से इतनी अपेक्षा करना गलत नहीं है कि वह लोक संगीत को भी तवज्जों दे. अगर कोई कंटेस्टेंट ऐसे गीतों को चुनते हैं तो इनके पीछे के असली हीरो की कहानी बताने का भी इन्हें दम रखना चाहिए. साथ ही, जजों को लोक गायिकी का सपोर्ट भी करना चाहिए और जानकारी रखने के साथ-साथ आज की पीढ़ी को जागरुक भी करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: लेख में व्यक्त विचार लेख/लेखिका के निजी हैं
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.