मुंबई: अदाकारा राधिका आप्टे का कहना है कि फिल्म जगत में यौन शौषण केवल महिलाओं तक सीमित नहीं है बल्कि वह कई ऐसे पुरुषों का जानती हैं जो इसका शिकार हुए हैं. हॉलीवुड निर्माता हार्वे वेन्सटेन विवाद के बाद से मनोरंजन क्षेत्र में यौन शोषण के कई मामले रोशनी में आए. एक के बाद एक केविन स्पेसी, जेम्स टोबैक, ब्रेट रैटनर जैसे कई हॉलीवुड दिग्गजों पर यौन शोषण के आरोप लगे. बॉलीवुड में अभिनेता इरफान खान पहले अभिनेता थे जिन्होंने उनके संघर्षों के दिनों में खुद को मिले समझौतों के प्रस्ताव की बात खुलकर सबके सामने रखी थी. इस पर राधिका ने कहा कि ‘अधिक से अधिक महिलाएं’ अपने अनुभवों को साझा कर रही हैं.बस अब एक ऐसे मंच की आवश्यकता है जहां इनकी सुनवाई हो पाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही राधिका ने कहा, ‘केवल महिलाएं नहीं, पुरुषों को भी यौन शोषण का सामना करना पड़ता है. मैं विशेष तौर पर फिल्म जगत की बात कर रही हूं, मैं ऐसे कई पुरुषों को जानती हूं जो इसका शिकार हुए हैं. इस पर बात किए जाने का यह सबसे उचित समय है.’ उन्होंने कहा कि फिल्म जगत अब बड़ा होता जा रहा है और विभिन्न जगहों से लोग इसका हिस्सा बन रहे हैं, इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हमारे पास एक मंच हो.‘फोबिया’ की अदाकारा ने कहा कि यह ‘संवेदनशील’ एवं ‘गंभीर’ विषय है और यौन दुराचार रोकने के लिए अधिक पारदर्शिता की आवश्यकता है.


बता दें, यौन शोषण पर आज कल हॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड के कई चेहरे खुल कर सामने आ रहे हैं और इस विषय पर खुल कर अपने विचार रख रहे हैं. यौन शोषण के मामले पर मल्लिका दुआ, रिचा चड्डा और फिल्म अभिनेता इरफान खान के साथ लाखों लोगों ने अपने साथ हुऐ शोषण को दुनिया को सुनाया है. इसकी शुरुआत एक्ट्रेस एलिसा मिलानो ने की थी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए कहा था कि जो भी महिलाएं कभी भी यौन उत्पीड़न का शिकार हुईं है वह #MeToo के साथ अपनी कहानी शेयर करें और इसके बाद धीरे-धीरे यह कई देशों तक पहुंच गया.  
बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें 


(इनपुट भाषा से भी)