Raghav Juvyal : जी5 भारत का नंबर 1 ओटीटी प्लेटफॉर्म बन चुका हैं. आने वाले वक्त में इस प्लेटफॉर्म पर कई धमाकेदार सीरीज रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में डायरेक्टर उमेश बिष्ट अपनी नई सीरीज के साथ तैयार हैं. वो जल्द ही जी5 पर रिलीज होगी. इस सीरीज का नाम 'ग्यारह ग्यारह' है. इस सीरीज में राघव जुयाल (Raghav Juvyal), कृतिका कामरा (Kritika Kamra)और धैर्य कारवा (Dhairya Karva)मुख्य किरदार में नजर आएंगे. इस सीरीज को करण जौहर (Karan Johar), अपूर्व मेहता(Apurv Mehta), गुनीत मोंगा (Guneet Monga)और अचिन जैन (Achin Jain) ने प्रोड्यूस किया है. इस सीरीज से लोगों को बहुत उम्मीदें है क्योंकि इस फिल्म को गुनीत और अचिन प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस साल 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whispers) फिल्म के लिए उन्होंने ऑस्कर जीता हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


राघव करेंगे मिस्ट्री को साल्व


इस सीरीज का टीजर रिलीज हो चुका है. ये एक  मिस्ट्री ड्रामा होने वाली है. इस सीरिज में आप देखेंगे की किस तरह राघव मिस्ट्री को साल्व करेगा लेकिन वो जितना साल्व करने की कोशिश करेगा वो उतना ही उलझता जाएगा. बता दें ये शो तीन घटना पर आधारित है, पहली 1990 में, दूसरी 2001 में, और तीसरी 2016 में. ऐसा लगेगा की मानो ये शो साइको किलर  पर आधारित है जो हर ग्यारह साल में  हत्या को दोहराता है. इस शो का टैगलिन है, पास्ट एक याद है,  भविष्य एक सपना है और वर्तमान - एक जाल. जितना हो सके उतना पेचीदा है".   


जल्द ही शो की रिलीज डेट आएगी सामने


राघव जुयाल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रहे है. वो एक पुलिस अफ्सर का किरदार निभाते नजर आएंगे. इस टीजर में राघव का एक अलग अंदाज देखने को मिला. जैसा कि हम सभी जानते हैं राघव ने हमेशा फनी एक्टिंग की है. इस सीरीज में उनका एक अलग साइड देखने को मिलेगा जिस वजह से फैंस काफी एक्साइटेड हैं. बता दें इस सीरीज की डेट अभी तक सामने नहीं आई है.