राहुल महाजन ने रचाई तीसरी शादी, घर लाए विदेशी बहू
राहुल महाजन अचानक से एकबार फिर से चर्चा में हैं और इस बार राहुल अपनी शादी को लेकर खबर में हैं.
नई दिल्ली : भाजपा के जाने-माने दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन को बिग बॉस शो ने खबरों का हिस्सा बना दिया था. राहुल महाजन अचानक से एकबार फिर से चर्चा में हैं और इस बार राहुल अपनी शादी को लेकर खबर में हैं. 43 साल के राहुल महाजन ने खुद से 18 साल छोटी कजाकिस्तानी मॉडल नताल्या इलीना से शादी की है. 20 नवंबर को एक प्राइवेट सेरेमनी में राहुल ने नताल्या के साथ भारतीय रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लिए.
मिली जानकारी के अनुसार, राहुल ने नताल्या से मालाबार हिल पर स्थित एक मंदिर में शादी रचाई. इस शादी में राहुल का परिवार और करीबी लोग ही शामिल हुए. राहुल ने मुंबई मिरर से बात करते हुए कहा कि मैंने पहली दो शादियां काफी धूमधाम से थीं, लेकिन वो रिश्ते नहीं चले. इसलिए मैं इस बार कोई दिखावा नहीं चाहता. राहुल 18 साल छोटी नताल्या से शादी करने पर कहते हैं कि उम्र का ये अंतर उनके लिए मायने नहीं रखता है.
बता दें कि राहुल और नताल्या पिछले एक साल से एक-दूसरे को जानते हैं. राहुल की पहली शादी 2006 में श्वेता सिंह के साथ हुई थी. लेकिन दो साल बाद श्वेता ने राहुल पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तलाक ले लिया था. वहीं 2010 में एक रियलिटी शो 'राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे में' राहुल ने बंगाली ब्यूटी डिंपी गांगुली से दूसरी शादी की थी. डिंपी ने भी राहुल पर डोमेस्टिक वायलेंस का केस किया और बाद में डिंपी से भी राहुल का तलाक हो गया था.