`अनुपमा` के सेट पर हुए हादसे पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, लापरवाही के लगे थे आरोप, बोले- ये मानवीय गलती थी
!['अनुपमा' के सेट पर हुए हादसे पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, लापरवाही के लगे थे आरोप, बोले- ये मानवीय गलती थी 'अनुपमा' के सेट पर हुए हादसे पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, लापरवाही के लगे थे आरोप, बोले- ये मानवीय गलती थी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/11/22/3434577-anupma.jpg?itok=0RsvL9jJ)
राजन शाही के पॉपुलर शो `अनुपमा` के सेट पर हाल में ही एक हादसा हो गया था. जहां करंट लगने के चलते एक कैमरा असिस्टेंट की मौत हो गई थी. इसके बाद से लगातार शो को लेकर तरह तरह के गॉसिप्स चल रहे थे. अब मेकर्स ने हादसे के बारे में पूरी जानकारी देते हुए सच बताया है.
हाल में ही 'अनुपमा' सीरियल के सेट पर एक हादसा हो गया था. जहां करंट लगने के चलते एक कैमरा असिस्टेंट की मौत हो गई थी. अब इस घटना को लेकर पहली बार शो के प्रोड्यूसर राजन शाही की ओर से ऑफिशियल बयान सामने आया है. जहां प्रोडक्शन हाउस ने "अनुपमा" के सेट पर हुए हादसे को लेकर बयान जारी किया है.
बयान में उन्होंने कहा, "फिल्म सिटी में 'अनुपमा' की शूटिंग के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ" ये "एक मानवीय गलती" थी. बयान में कहा गया है, “हम डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन और शाही प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड पिछले 18 सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. जैसे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'बिदाई', 'अनुपमा' और अन्य के जरिए देश से लेकर दुनिया तक के दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. इन शो ने इंडस्ट्री में काफी योगदान दिया है.”
'अनुपमा' के सेट पर हुआ था हादसा
बयान में आगे कहा गया "300 से ज्यादा टेलेंटिड लोगों की कड़ी मेहनत और एकजुटता की वजह से ही ये संभव हो पाया है." बयान में कहा गया कि कंपनी ने एक ऐसा माहौल बनाया है जो हमारे कलाकारों, तकनीशियनों और लेबर के लिए सम्मान, गरिमा और हेल्पफुल माहौल रहे. इसके साथ ही एक सुरक्षित और सहायक माहौल भी देता है. हम उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं और हमारे प्रोडक्शन हाउस की पूरी टीम यह सुनिश्चित कर सकती है कि हम हमेशा उनको समर्थन देते रहेंगे."
'अनुपमा' के मेकर्स ने घटना पर किया रिएक्ट
घटना का जिक्र करते हुए बयान में कहा गया "14 नवंबर 2024 को फिल्म सिटी के एक सेट पर टीवी सीरियल 'अनुपमा' की शूटिंग के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ. एक ट्रेनी कैमरा अटेंडेंट अजीत कुमार (जिसे कैमरा वेंडर ने भेजा था) ने गलती से लाइट रॉड और कैमरा दोनों को एक साथ उठा लिया. उन्होंने जूते नहीं पहने थे, जिसके कारण उन्हें बिजली का झटका लगा."
ये है 'अनुपमा' शो के शख्स की मौत की असली वजह! सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने बताया सच
घटना के बाद मेकर्स ने क्या किया
सेट पर मौजूद डीओपी ने कहा कि यह पूरी तरह से मानवीय गलती थी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और फौरन इलाज कराया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश हम उन्हें बचा नहीं सके. यह बहुत दुखद है. प्रोडक्शन हाउस ने कहा कि " मृतक के परिवार को तुरंत फ्लाइट टिकट भेजने की व्यवस्था की गई और उन्हें जल्दी ही पटना से बुलाया गया. सभी जरूरी कानूनी औपचारिकता भी तुरंत पूरी की गईं."
मृतक के बारे में कही ये बात
बयान में यह भी कहा गया है कि प्रोडक्शन हाउस हमेशा अपनी क्रू की सुरक्षा और भलाई को सबसे पहले रखता है. उन्होंने कहा, "हम ऐसी मुश्किल वक्त में अपनी टीम के मेंबर्स के सपोर्ट के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. क्योंकि हम उन्हें अपने परिवार का अहम हिस्सा मानते हैं. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि स्वर्गीय अजीत कुमार की आत्मा को शांति मिले."
'भैया-भाभी को कोई फर्क नहीं पड़ता...', रणबीर कपूर को ताने मारने वालों से बोलीं बहन रिद्धिमा
अफवाहें न फैलाने की अपील की
बयान में आगे कहा गया "हमें विश्वास है कि एक जिम्मेदार प्रोडक्शन हाउस के रूप में दिया गया हमारा बयान संतोषजनक है. हम उन लोगों से अनुरोध करते हैं, जिनके पास कुछ निहित स्वार्थ हैं कि वे झूठी अफवाहें फैलाना बंद करें, अन्यथा हम उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे." मालूम हो, जब ये हादसा हुआ था तो ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने मेकर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया था. साथ ही कहा था कि सेट पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे. मगर अब अनुपमा के मेकर्स ने इसे मानवीय गलती बताया है.
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.