Rinke khanna Career: हिंदी सिनेमा में शुरू से लेकर आज तक कई स्टार किड्स ने किस्मत आजमाई. अपने परिवार और सुपरस्टार मम्मी-पापा के नक्शे कदम पर चलकर एक्टिंग में कुछ करने की ठानी. कुछ कामयाब हो गए और कुछ के हिस्से सिर्फ और सिर्फ असफलता ही आई. उन्हीं में एक नाम रिंकी खन्ना (Rinke Khanna) का भी है. जो सुपरस्टार्स के परिवार में जन्मीं लेकिन खुद के एक्टिंग करियर को संवारने में नाकाम रही. आखिरकार छोटे से करियर के बाद ही रिंकी ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 साल का करियर और 9 फिल्में
रिंकी खन्ना का करियर काफी छोटा ही रहा. सिर्फ 5 साल का और इतने सालों में उन्होंने सिर्फ 9 फिल्में ही कीं. लेकिन ये उनकी किस्मत ही थी कि उनकी कोई सोलो लीड फिल्म नहीं चली और चली उसमें भी रिंकी खन्ना एक्टर की बहन के रोल में थीं. फिल्म का नाम था मुझे कुछ कहना है जिसमे करीना कपूर और तुषार कपूर की जोड़ी थी ये रोमांटिक ड्रामा थी जिससे तुषार ने बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन करियर की शुरुआत में ही रिंकी को सपोर्टिंग और साइड रोल निभाना नुकसान कर गया.



हैरानी की बात ये थी कि रिंकी का जन्म एक ऐसे घर में हुआ था जहां उनके माता-पिता दोनों ही सुपरस्टार रहे. राजेश खन्ना के स्टारडम के बारे में भला कौन नहीं जानता और कौन है ऐसा जो उनकी एक्टिंग का दीवाना ना हो तो वहीं डिंपल कपाड़िया ने तो पहली ही फिल्म बॉबी से हर किसी अपना दीवाना बना दिया था. वहीं उनके करियर की दूसरी ईनिंग भी शानदार रही. बावजूद इसके रिंकी खन्ना कभी वो स्टारडम हासिल नहीं कर सकीं. 


प्यार में कभी-कभी से किया था डेब्यू
1999 में रिंकी खन्ना ने प्यार में कभी-कभी टाइटल से रिलीज हुई फिल्म से डेब्यू किया था. भले ही इसके लिए रिंकी को बेस्ट फीमेल डेब्यू का जी सिने अवॉर्ड मिला लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद आई जिस देस में गंगा रहता है जिसमे वो सपोर्टिंग रोल में दिखीं. वहीं तीसरी ही फिल्म में वो लीड एक्टर की बहन बन गईं.


2004 के बाद नहीं किया काम
कुल मिलाकर 5 साल के छोटे से करियर में उन्होंने सिर्फ 9 ही फिल्में कीं और फिर बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. वहीं कई साल पहले ही रिंकी बिजनेसमैन समीर सरन से शादी कर घर बसा चुकी हैं और फिलहाल लंदन में रहती हैं.