Rajesh Khanna and Amitabh Bachchan: राजेश खन्ना अपने दौर के सुपरस्टार रहे हैं जिन्होंने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी और लोगों को अपना दीवाना बना दिया. वो एक-एक कर कामयाबी की सीढ़िया चढ़ते गए  लेकिन इस बीच कब कामयाबी उनके सिर चढ़ गई उन्हें पता ही नहीं चला. स्टारडम के नशे में चूर काका ने एक बार सेट पर सबके सामने अमिताभ बच्चन तक का अपमान कर दिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये वो दौर था जब राजेश खन्ना सुपरस्टार थे और अमिताभ पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. उनकी उस वक्त जया भादुड़ी से काफी अच्छी दोस्ती थी. लिहाजा वो बावर्ची के सेट पर अक्सर जया से मिलने आ जाया करते थे. बावर्ची में राजेश खन्ना और जया भादुड़ी लीड रोल में थीं. लेकिन काका को अमिताभ का सेट पर आना पसंद नहीं था. वो जया से कह चुके थे कि तुम कहां इस पर समय खराब कर रही हो? इसका कुछ नहीं होने वाला. लेकिन इन बातों को जया ने इग्नोर किया. 



लेकिन बात तब बढ़ गई जब राजेश खन्ना ने दोबारा अमिताभ बच्चन का अपमान किया वो भी सबके सामने. तब उन्होंने कहा था- कल का छोकरा उनकी एक्ट्रेस से यूं ही मिलने चला आता है. ये बातें जया भादुड़ी के कानों तक भी पहुंची और वो इसे बर्दाश्त ना कर सकीं. तब उन्होंने साफ-साउ राजेश खन्ना को सुनाया था और दावा किया था कि जिसका वो अपमान कर रहे हैं वो इंडस्ट्री पर एक दिन राज करेगा. 


सच साबित हुआ एक-एक शब्द
जया भादुड़ी ने उस वक्त अमिताभ बच्चन को लेकर जो-जो कहा वो सालों बाद बिल्कुल सही साबित हुआ. अपनी मेहनत से अमिताभ शहंशाह बने और फिर सदी के महानायक भी. उनकी उम्र के वो इकलौते एक्टर हैं जो आज भी लगातार फिल्मो में नजर आ रहे हैं और शाहरुख, सलमान पर भी भारी पड़ते हैं.