रजनीकांत-राजामौली तोड़ सकते हैं जेम्स कैमरन की `अवतार` की कमाई का रिकॉर्ड
फिल्म `प्रेमम` के निर्देशक अल्फोंस पुथरेन का मानना है कि यदि निर्देशक एस.एस. राजामौली और सुपरस्टार रजनीकांत साथ मिलकर किसी फिल्म में काम करते हैं तो यह हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरन की फिल्म `अवतार` की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
चेन्नई: फिल्म 'प्रेमम' के निर्देशक अल्फोंस पुथरेन का मानना है कि यदि निर्देशक एस.एस. राजामौली और सुपरस्टार रजनीकांत साथ मिलकर किसी फिल्म में काम करते हैं तो यह हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरन की फिल्म 'अवतार' की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
अल्फोंस ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "उम्मीद है निर्देशक एस.एस. राजामौली और सुपरस्टार रजनीकांत साथ मिलकर किसी फिल्म में काम करेंगे. यदि ऐसा होता है तो 'अवतार' दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिहाज से दूसरे स्थान पर होगी."
फिल्म 'बाहुबली 2: द कनक्लूजन' की सफलता का आनंद ले रहे राजामौली ने इससे पहले कहा था कि यदि वह तमिल फिल्म बनाएंगे तो वह रजनीकांत के साथ होगी. 'बाहुबली 2 : द कनक्लूजन' में प्रभास, राणा दुग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्यराज और राम्या कृष्णन मुख्य भूमिकाओं में हैं.
'बाहुबली 2' भारतीय सिनेमा का गौरव : रजनीकांत
सुपरस्टार रजनीकांत ने एस.एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' को भारतीय सिनेमा का गौरव कहा है. उन्होंने इस प्रयास के लिए फिल्म की पूरी टीम को सलाम किया है. रजनीकांत ने ट्वीट किया, "'बाहुबली 2' भारतीय सिनेमा का गौरव. राजामौली और उनकी टीम को मेरा सलाम." श्रृंखला की पहली फिल्म 'बाहुबली : द बिगनिंग' जुलाई 2015 में रिलीज हुई थी और उसने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.
वहीं, पहले दिन ही करीब 121 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' ने भारतीय फिल्म के इतिहास में सबसे ज्यादा धमाकेदार शुरुआत की है. अर्का मीडिया वर्क्स द्वारा निर्मित फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्यराज और राम्या कृष्णन प्रमुख भूमिकाओं में हैं