Rajkumar Hirani On Munna Bhai MBBS Third Part: इन दिनों फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी अपनी फिल्म 'डंकी' (Dunki) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म में पहली शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)  की जोड़ी साथ नजर आ रही हैं. इसके अलावा फिल्म में  विक्की कौशल (Vicky Kaushal), बोमन ईरानी (Boman Irani) और अनिल ग्रोवर (Anil Grover) जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, 120 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म को मिक्स रिएक्शन मिल रहा है. इसी बीच राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) का एक नया इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वो अपनी फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' (Munna Bhai MBBS) के तीसरे पार्ट को लेकर हिंट दिया है. दरअसल, ANI के साथ एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया, 'कब वो मुन्ना भाई एमबीबीएस का तीसरा भाग कब लेकर आ रहे है, जिसमें 'मुन्ना भाई चले अमेरिका, जिसमें वो इंग्लिश सीखते हैं कब आ रही है'? 



कब आएगी मुन्ना भाई एमबीबीएस 3? 


इसको लेकर हिरानी कहते है, 'वो एक दम अलग कहानी है, जिसमें मुन्ना और सर्किट अंग्रेजी सीखते हैं, क्योंकि उनको अमेरिका के राष्ट्रपति को पकड़ कर भारत लाना चाहते थे, फिर 'माय नेम इज खान' आ गई'. साथ ही हिरानी ने बताया कि 'मुन्ना भाई चले अमेरिका' अलग स्टोरी है और 'डंकी' एक अलग स्टोरी है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया, 'मुन्ना भाई एमबीबीएस की दोनों फिल्में बहुत अच्छी बनी थीं'. 



फिल्म के लिए करना होगा इंतजार


हिरानी आगे कहते हैं, 'मेरे पास 5 आधी-अधूरी स्क्रिप्ट हैं, लेकिन जब तक मैं उन दोनों फिल्मों की स्क्रिप्ट को एक नई फिल्म की स्क्रिप्ट से मैच नहीं कर लेता, तब तक मैं इसे नहीं बनाऊंगा. मुझे एक और मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म बनाने में बहुत रुचि है, लेकिन यह निश्चित नहीं कि कब तक बनेगी, लेकिन बनेगी जरूर'. बता दें, उनके इस इंटरव्यू के बाद अब फैंस भी 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' के तीसरे भाग को लेकर एक्साइटेड हो रहे हैं.