Rajpal Yadav On Baby John Flop: वरुण धवन की मास एक्शन फिल्म 'बेबी जॉन' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई. इतना ही नहीं, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट के बराबर कमाई तक नहीं कर पाई. हालांकि, फिल्म के फ्लॉप होने पर जहां फिल्म के मकेर्स से लेकर वरुण धवन ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन इसी बीच उनके को-एक्टर राजपाल यादव ने फिल्म की असफलता पर खुलकर बात की और बताया कि आखिर फिल्म फ्लॉप क्यों हुई? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही राजपाल ने बताया कि वरुण ने इस असफलता को कैसे संभाला? राजपाल यादव ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'बेबी जॉन' हर लिहाज से अच्छी फिल्म थी. लेकिन ये फिल्म तमिल फिल्म 'थेरी' की रीमेक होने के कारण नहीं चली. उन्होंने कहा, 'अगर ये रीमेक न होती, तो ये मेरी 25 साल की करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म होती. लेकिन विजय पहले इस कहानी को दर्शकों के सामने पेश कर चुके हैं'. 



क्यों फ्लॉप हुई ये फिल्म? 


उन्होंने कहा कि इसलिए दर्शकों ने इसे देखा हुआ महसूस किया और रीमेक होने की वजह से ये बॉक्स ऑफिस पर प्रभावित हुई. 'बेबी जॉन' का निर्देशन कलीस ने किया था और इसे एटली ने प्रोड्यूस किया था. ये एटली की फिल्म 'थेरी' की हिंदी रीमेक थी, जिसमें विजय मुख्य भूमिका में थे और वो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी, जिनमें विजय के साथ सामन्था रूथ प्रभु भी नजर आई थीं. 


वरुण ने कैसे संभाली ये असफलता? 


वहींस वरुण धवन की फिल्म में उनके साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. बावजूद इसके ₹180 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ₹50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. वरुण ने इस असफलता को कैसे संभाला का सवाल करने पर राजपाल ने साफ कहा कि ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा, 'वरुण बहुत प्यारे और मेहनती लड़के हैं'. 


राजपाल ने पहली बार किया था एक्शन


उन्होंने कहा, 'वे हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते हैं और उनके इस साहस की सराहना की जानी चाहिए, क्योंकि जोखिम लेना बहुत बड़ी बात है'. फिल्म में राजपाल ने कॉन्स्टेबल राम सेवक का किरदार निभाया है. वे डीसीपी सत्य वर्मा (वरुण धवन) के सहायक के रूप में दिखे. फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों का बेहद प्यार और क्रिटिक्स की काफी तारीफ मिली, क्योंकि इस फिल्म में पहली बार उन्होंने एक्शन किया था.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.