Rakhi Sawant Video: ऑस्कर जीतना चाहती हैं राखी, Naatu Naatu के डांस स्टेप्स परफॉर्म कर एक्ट्रेस ने टीम RRR को दी बधाई
Oscars 2023 में भारत दो अवॉर्ड्स जीतकर इतिहास रच दिया और देश में लोग इस बारे में बात करते नहीं थक रहे हैं! तमाम स्टार्स इन विनिंग टीमों को बधाई दी है और उनमें राखी सावंत (Rakhi Sawant) भी शामिल है. खुद भी ऑस्कर जीतने की इच्छा जताते हुए एक्ट्रेस ने नाटू नाटू (Naatu Naatu) गाने पर डांस करके दिखाया है...
Naatu Naatu Dance by Rakhi Sawant: पूरे देश में कल जश्न का माहौल था क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड्स, ऑस्कर्स 2023 (Oscars 2023) में भारत की धूम थी! ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने उन दो कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है जिनमें पहले कभी नहीं मिला है और इस तरह इतिहास रच दिया है. सभी स्टार्स इन टीम्स को ऑस्कर जीतने की बधाई दे रहे हैं और ऐसे में राखी सावंत भी पीछे नहीं हटी हैं! राखी सावंत ने मीडिया के सामने एक खास और अतरंगी अंदाज में टीम आरआरआर (RRR) को नाटू नाटू (Naatu Naatu) के लिए 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग' का ऑस्कर (Best Original Song Oscar) जीतने पर बधाई दी है. खुद ऑस्कर जीतने की इच्छा जताते हुए एक्ट्रेस ने इस ऑस्कर विनिंग गाने पर डांस भी किया है...
Oscar जीतना चाहती हैं Rakhi Sawant
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम यहां राखी सावंत (Rakhi Sawant) के जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, वो एक नया वीडियो है जिसमें एक्ट्रेस जिम करके लौट रही हैं. राखी इस वीडियो में कह रही हैं- 'ऑस्कर एक दिन हमें भी मिलेगा, ये मेरा विश्वास है. कुछ भी असंभव नहीं है!' राखी के इस वीडियो में उन्होंने डांस भी किया है.
Naatu Naatu पर एक्ट्रेस ने किया डांस
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी सावंत ने एक हाथ दीवार पर रखकर और दूसरा बगल में लगे शीशे पर रखकर 'आरआरआर' (RRR) के 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) गाने के मुखड़े की लाइन गाते हुए उसका स्टेप करने की भी कोशिश कर रही हैं. जैसा कि हमने आपको अभी बताया, राखी जिम से लौटी हैं और इसलिए उनके चेहरे पर कोई मेकअप नहीं है और जिम के टाइट कपड़ों में एक्ट्रेस काफी हॉट लग रही हैं. राखी अपने कई टैटू भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे