Rakhi Sawant ने किए चौंकाने वाले खुलासे- आदिल ने जबरदस्ती कुबूल करवाया इस्लाम, फाड़े कपड़े और खूब मारा
Rakhi Sawant ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आदिल के आरोपों का पलटवार किया है. आदिल ने राखी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इन आरोपों की पोल पट्टी खोलते हुए राखी ने मीडिया के सामने वो बातें बताई जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे.
Rakhi Sawant on Adil Durrani: आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) ने राखी सावंत (Rakhi Sawant) के ऊपर कई आरोप लगाए. अब इन्हीं आरोपों पर राखी सावंत ने पलटवार किया है. राखी ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी और उन सभी आरोपों का जवाब दिया जो आदिल ने उन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लगाए थे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राखी ने कहा कि आदिल ने मुझे जबरदस्ती मुस्लिम धर्म कुबूल करवाया, कपड़े फाड़े और खूब मारा.
जबरदस्ती कुबूल करवाया इस्लाम
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने मीडिया से बात करते हुए कहा- 'मैं जन्म से हिंदू थी लेकिन मां क्रिश्चियन धर्म में विश्वास करने लगी तो मैंने भी विश्वास करना शुरू कर दिया. इसके बाद आदिल से शादी की और नवाज तक पढ़ी. लेकिन इस्लाम मुझे जबरदस्ती कुबूल करवाया गया और मुझे आदिल ने खूब मारा भी.'
ऐसे हुई थी आदिल से मुलाकात
इसके साथ ही राखी (Rakhi Sawant) ने आदिल से मुलाकात कैसे हुई ये भी बताया. राखी ने कहा- 'शैली के जरिए मैं आदिल से मिली थी. आदिल का सेकेंड हैंड कारों का छोटा सा बिजनेस था. मुझे कार खरीदनी थी तो उसने कहा कि मैसूर आ जाओ. अपने भाई के साथ मैं वहां पर गई. मेरे भाई ने उससे वहां पर दो कमरे बुक करने को कहा.'
फाडे़ कपड़े
'आदिल अचानक मेरे कमरे में घुस गया और मेरे कपड़े फाड़ने में उसे करीबन तीन घंटे लग गए. अगले दिन आदिल ने मुझसे कहा कि तुम परेशान ना हो मैं तुमसे शादी करूंगा. ये सुनकर मेरा दिल पिघल गया.'
गोवा में की शादी
'दो मौलानाओं ने हमारी शादी गोवा में करवाई. लेकिन जब मैंने आदिल से शादी का सर्टिफिकेट मांगा तो उन्होंने मुझसे ये कहकर इनकार कर दिया कि मेरे पास तो गवाह ही नहीं है. आदिल ने मुझे शादी के 8 महीने तक बुरी तरह पीटता रहा. जब मैंने बिग बॉस मराठी छोड़ा तो मैं प्रेग्नेंट थी. जब मुझे आदिल की गर्लफ्रेंड की सच्चाई के बारे में पता चला तो मिसकैरेज हो गया.'