नई दिल्ली : रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे मोस्ट चर्मिंग एक्टर्स में से एक हैं. रणबीर कपूर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बने रहते हैं. फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीतने के बाद रणबीर कपूर फिर से चर्चा में हैं. एक रेडियो शो को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने खुलासा किया कि वो सोशल मीडिया साइट्स को यूज तो करते हैं लेकिन इनविसिबल रहकर. इस दौरान रणबीर ने बताया कि वो डिजिटल प्लेटफॉर्म को इस लिए भी यूज नहीं करता चाहते क्योंकि उन्हें कमेंट्स से बहुत डर लगता है. इसी इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने तैमूर के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें कई बार लोग तैमूर के नाम से पहचानते हैं कि देखो वो तैमूर का चाचा है. लेकिन इस बात को बोलते हुए रणबीर शायद भूल गए कि वो करीना के भाई हैं सैफ के नहीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रणबीर कपूर अपनी बहन के बेटे को बहुत प्यार करते हैं और कई बार उन्हें तैमूर के साथ मस्ती करते हुए भी देखा गया है. ब्रूट इंडिया को दिए इस इंटरव्यू में रणबीर ने कई बार खुद को तैमूर का चाचा बताया जबकि वो रिश्ते में तैमूर के मामा लगते हैं. हो सकता है ये गड़बड़ इंग्लिश और हिंदी में बोले जाने वाले रिश्तों के नाम की वजह से हुई हो. 



बता दें कि इंग्लिश में पैटरनल और मैटरनल दोनों तरफ के ही मेल रिलेशंस को अंकल बोला जाता है. वहीं हिंदी में हर रिश्ते का नाम है जैसे मां का भाई मामा और पिता का भाई चाचा. अब ज्यादातर वेस्टर्न कल्चर फॉलो करने वाले सेलिब्रेटीज के साथ ऐसा हो जाना चौंकाने की बात नहीं है लेकिन रणबीर के इस कंफ्यूजन पर मुझे तरस जरूर आया. 


आलिया ने खुलेआम किया अपने प्यार का इजहार, रणबीर को बोला- I Love U


वैसे आपको एक और जरूरी बात ये बता दूं कि रणबीर कपूर फेक नाम से इंस्टाग्राम पर अकाउंट चलाते हैं और हर किसी को फॉलो करते हैं. रणबीर किसी को कमेंट नहीं करते लेकिन उन्हें सब की जानकारी रखने में बहुत मजा आता है. रणबीर को ट्विटर से ज्यादा इंस्टाग्राम पर भरोसा है. मेरी कोशिश रहेगी की अगर रणबीर कपूर मेरा ये आर्टिकल पढ़ते हैं तो उन्हें अपनी हिंदी की गड़बड़ी के बारे में पता चल जाएगा. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें