सामने बैठी थी कपूर फैमिली और पीएम मोदी ने बोला `कट`, क्या था पूरा माजरा?
Kapoor Family Met PM Modi: हाल ही में राज कपूर की 100वीं जयंती के महोत्सव का न्योता लेकर पूरी कपूर फैमिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची. जिसकी कई सारी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उन्हीं में से एक वीडियो यूजर्स का खूब ध्यान खींच रही है, जिनमें पीएम मोदी ने बातों के बीच अचानक से `कट` बोल दिया.
Kapoor Family Met PM Narendra Modi: कई शब्दों को काफी महत्व दिया जाता है, जिनमें 'एक्शन', 'पैकअप' और 'कट' शामिल है. 'एक्शन' शूटिंग की शुरुआत में बोला जाता है, जबकि 'पैकअप' शूटिंग खत्म होने के बाद इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन 'कट' एक ऐसा शब्द है, इसको जब भी डायरेक्टर बोलता है तो सब रुक जाता है. स्टार्स रुक जाते हैं, कैमरा रुक जाते हैं और शूटिंग भी रुक जाती है. ऐसा ही कुछ तब हुआ जब कपूर फैमिली पीएम मोदी से मिलने पहुंची और उसका वीडियो वायरल हो गया.
दरअसल, हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा खानदान कपूर परिवार हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार और निर्माता-निर्देशक राज कपूर की 100वीं जयंती के महोत्सव का न्योता लेकर पूरी कपूर फैमिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचा. जिनमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर और कई परिवार के कई लोग शामिल थे. जिन्होंने उन्हें महोत्सव का न्योता देने के साथ-साथ उनके साथ खूब सारी बातें भी. उनकी काफी सारी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
वायरल हो रहे वीडियो ने खींचा ध्यान
लेकिन एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिनसे सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस वीडियो में पीएम मोदी कपूर फैमिली से बात करते नजर आ रहे हैं और इसी बीच वो अचानक से 'कट' बोल देते हैं. हालांकि, ये एक मजाकिया पल था, जिस पर भी हंसने और मुस्कुराने लगते हैं. दरअसल, वीडियो में रणबीर कपूर पीएम मोदी से बात करते हुए कहते हैं, 'पिछले हफ्ते में हम अपने फैमिली ग्रुप में ये बात कर रहे हैं कि हम आपके साथ कैसे बात करेंगे?'. वो कहते हैं, 'हम आपको क्या कह कर बुलाएंगे?'.
पीएम मोदी ने बीच में क्यों बोला 'कट'?
इसके जवाब में पीएम मोदी कहते हैं, 'मैं आपके परिवार जैसा ही हूं आप जो चाहे बुला सकते हैं'. इसके बाद अपने दौर की मशहूर अदाकारा बबीता कपूर कहती हैं, 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी..' और इसी बीच उनकी बात को बीच में काटते हुए पीएम मोदी अचानक से 'कट' बोल देते हैं और वो रुक जाती हैं. इसके बाद सब एक साथ ठहाके मार कर हंसने लगते हैं. इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. साथ ही यूजर्स इस पर कमेंट्स कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर कर रहे हैं और पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं.
कपूर फैमिली के सामने PM MODI का दिखा फिल्मी अंदाज, अचानक बोले 'कट'; जानें मामला........
दिखाई जाएंगी राज कपूर की यादगार फिल्में
बता दें, 13 से 15 दिसंबर तक 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में एक खास उत्सव का आयोजन होगा. यह आयोजन राज कपूर के सिनेमा को समर्पित है और इसे अब तक का सबसे बड़ा सम्मान समारोह मनाया जा रहा है. इस मौके पर दर्शक राज कपूर की बेहतरीन फिल्मों को बड़े पर्दे पर फिर से देख सकेंगे. इस महोत्सव में उनकी हिट और यादगार फिल्में जैसे 'आवारा' (1951), 'श्री 420' (1955), 'संगम' (1964), 'मेरा नाम जोकर' (1970) और कई बाकी फिल्में दिखाई जाएंगी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.