74 साल के हुए सुपरस्टार रजनीकांत, दूध से हुआ मूर्ति का अभिषेक; VIDEO देख गदगद हुए जा रहे फैंस
Advertisement
trendingNow12554519

74 साल के हुए सुपरस्टार रजनीकांत, दूध से हुआ मूर्ति का अभिषेक; VIDEO देख गदगद हुए जा रहे फैंस

Rajinikanth Birthday: हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा तक अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले रजनीकांत आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनकी फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि फैंस उनको भगवान का दर्जा देते हैं और देवताओं की तरह ही पूजते हैं. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

Rajinikanth 74th Birthday

Rajinikanth 74th Birthday: हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा तक अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर उनके फैंस भी उनका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनकी फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि फैंस उनको भगवान का दर्जा देते हैं और देवताओं की तरह ही पूजते हैं. उनके जन्मदिन ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसको बेहद पसंद किया जा रहा है. 

वीडियो में एक फैन उनकी मूर्ति पर दूध से अभिषेक करता नजर आ रहा है. फैन के साथ उसके परिवार के कुछ और लोग भी वहां खड़े नजर आ रहे हैं. साथ ही इस वीडियो पर रजनीकांत के बाकी फैंस भी कमेंट्स कर उनको जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इस फैन ने सुपरस्टार का ये मंदिर पिछले साल तमिलनाडु के मदुरै में बनवाया था. इस मंदिर की खास बात ये है कि उनके इस जबरा फैन ने मंदिर में रजनीकांत की 250 किलो की मूर्ति भी स्थापित की है. उनके इस फैन का नाम कार्तिक है. 

भगवान की तरह मानते हैं फैंस 

पिछले साल इस मंदिर को बनवाने वाले कार्तिक ने बताया था कि उनके लिए रजनीकांत भगवान के समान हैं. इसलिए उन्होंने उनके सम्मान में ये मंदिर बनवाया है. उन्होंने बताया था कि वे रजनीकांत के अलावा किसी भी दूसरे एक्टर की फिल्म नहीं देखते. उनके लिए वही सब कुछ हैं. साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि उनके यहां पांच पीढ़ियों से रजनीकांत सर के फैंस रहे हैं. ये देखने और सुनने के बाद आप भी रजनीकांत के लिए फैंस की दीवानगी का आलम समझ सकते हैं. 

पहले पीरियड को लेकर कैसा था अनन्या का एक्सपीरियंस? बुरी तरह डर गई थी एक्ट्रेस; बोलीं- 'इस बारे में बात नहीं..'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rajinikanth (@rajinikanth)

रजनीकांत का करियर

साउथ फिल्मों से लेकर हिंदी फिल्मों तक अपने जबरदस्त अभिनय से अपनी शानदार फैन फॉलोइंग बनाने वाले रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1975 में तमिल फिल्म 'अपूर्व रागंगल' से की थी. इस फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय से एक खास छाप छोड़ी. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 49 साल हो चुके हैं और वे अब तक 160 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिनमें ज्यादातर फिल्में हिट रहीं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news