Randeep-Lin Wedding Inside Video: लिन ने खुद बनाई वरमाला, ससुराल में रणदीप का ऐसे हुआ स्वागत; सामने आई इनसाइड वीडियो
Randeep Hooda Wedding Video: रणदीप-लिन की शादी की इनसाइड वीडियो सामने आई है जिसमे ये जोड़ा शादी की खूबसूरत रस्मों को प्यार से निभाता दिख रहा है.
Randeep-Lin Wedding Reception: 29 नवंबर को बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और लिन लैशराम (Lin Laishram) की शादी हुई थी जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आईं लेकिन अब शादी की इनसाइड वीडियो सामने आई है जिसमें ये कपल खूबसूरत रस्मों को हंसी खुशी निभाता नजर आ रहा है. वीडियो बेहद ही खूबसूरत है जिसमे लिन और रणदीप परिवार के साथ शादी की रस्मों को समझते और निभाते नजर आ रहे हैं.
वीडियो की शुरुआत होती है उस पल से जब रणदीप और लिन शादी से एक दिन पहले मणिपुर के मशहूर मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. इसके बाद कुछ रस्में निभाई गईं और फिर शादी के दिन सिंपल और पारंपरिक अंदाज में सजे दूल्हा दुल्हन का जवाब नहीं था. लिन ने वहां के रिवाज के मुताबिक खुद अपने हाथों से फूलों की वरमाला बनाई. हर फेरे के साथ दूल्हे रणदीप के आगे हाथ जोड़े.
शादी की तस्वीरें आने के बाद से ही रणदीप-लिन पर हर कोई प्यार लुटा रहा है. इस कपल की चर्चा इस वक्त खूब हो रही है.
शादी के बाद अब रिसेप्शन की तैयारी
दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं और अब बारी है रिसेप्शन की जो मुंबई में होने जा रहा है. पहले ही इसकी जानकारी खुद रणदीप हुड्डा ने दी थी लेकिन इसकी तारीख रिवील नहीं हुई थी. वहीं अब खबर है कि वेडिंग रिसेप्शन 11 दिसंबर को मुंबई में होगा जिसमे बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे शामिल होने वाले हैं. इस स्टार स्टडेड रिसेप्शन में सभी को न्योता भेजने का काम चल रहा है. सलमान खान से लेकर ऐश्वर्या राय तक इस रिसेप्शन में शामिल हो सकते हैं. हालांकि ये कब होगा इसे अभी सीक्रेट ही रखा जा रहा है. रणदीप और लिन काफी समय से रिश्ते में थे लेकिन इसी साल उन्होंने इसे ऑफिशियल किया और साल के आखिर तक ब्याह रचाकर हमेशा हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गए.