Sholay का आइकॉनिक रोल दोस्त के लिए छोड़ा, बना बॉलीवुड का सबसे खूंखार विलेन; दिलचस्प है दिग्गज एक्टर से जुड़ा किस्सा
Sholay Film: शोले फिल्म के आइकॉनिक रोल गब्बर सिंह के लिए पहले रंजीत को ऑफर मिला था. लेकिन एक्टर ने दोस्ती के लिए ऑफर ठुकरा दिया था. आइए, यहां जानते हैं शोले फिल्म से जुड़ा अनसुना किस्सा.
Ranjeet Rejected Sholay: बॉलीवुड के सबसे खूंखार विलेन रंजीत माने जाते हैं, एक्टर ने 70-80 के दशक में अपनी अदाकारी का ऐसा जादू फैलाया था कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी खूंखार शख्स मान चुके थे. लेकिन वही रंजीत (Ranjeet) अपनी दोस्ती के लिए आइकॉनिक फिल्में तक रिजेक्ट कर चुके हैं. जी हां...ऐसा हम नहीं बल्कि रंजीत ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया है. रंजीत ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जहां एक्टर ने बताया कि कल्ट क्लासिक फिल्म शोले में गब्बर का रोल अमजद खान (Amjad Khan) से पहले उन्हें ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने दोस्ती की खातिर फिल्म रिजेक्ट कर दी थी.
अमजद खान से पहले रंजीत को मिला था गब्बर सिंह का रोल!
दिग्गज एक्टर रंजीत (Ranjeet Sholay) ने हाल ही में रेडियो नशा को एक इंटरव्यू दिया है. जहां रंजीत ने बताया कि शोले जब बन रही थी तो गब्बर सिंह का रोल सबसे पहले डैनी डेंजोगप्पा को मिला था. लेकिन डैनी उस वक्त फिल्म 'धर्मात्मा' के लिए अफगानिस्तान गए हुए थे और वह वहां फंस गए. जिसकी वजह से वह शोले का हिस्सा नहीं बन पाए. रंजीत ने अपने इंटरव्यू में बताया-शोले में गब्बर सिंह का रोल करने का ऑफर मुझे मिला था, शोले के प्रोडक्शन के लोग मेरे पास आए और मुझे गब्बर का किरदार निभाने के लिए कहा.
दोस्ती के लिए रंजीत ने छोड़ा ऑफर!
रंजीत (Ranjeet Movies) ने इंटरव्यू में बताया- उस समय तक मैं और डैनी कुछ फिल्में साथ में कर चुके थे, तो मैंने उनसे कहा डैनी का मेरे घर आना-जाना है, इसलिए मैं यह फिल्म नहीं कर पाऊंगा क्योंकि वह मेरा दोस्त है. रंजीत ने आगे बताया- मैंने उनसे कहा अगर डैनी कहते हैं कि वह ये फिल्म नहीं करना चाहते और इसमें किसी को भी ले लो तो मुझे यह करने में कोई दिक्कत नही है. लेकिन उस समय किसी के तुरंत कॉन्टेक्ट करना संभव नहीं था औऱ प्रोडक्शन वाले इंतजार नहीं कर सकते थे...फिर यह रोल अमजद खान को मिल गया. बता दें, रंजीत ने अपने करियर में ऐसे-ऐसे विलेन वाले रोल किए हैं, जिसकी वजह से असल जिंदगी में भी लोग उन्हें विलेन के तौर पर देखते थे.