Rashami Desai: टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपकमिंग गुजराती फिल्म 'मोम तने नै समझय' साल 2025 में रिलीज होगी. फिल्म की सक्सेस के लिए एक्ट्रेस सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने बप्पा का आशीर्वाद लिया. तस्वीरों में रश्मि के साथ एक्टर अमर उपाध्याय भी नजर आए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म


सामने आई तस्वीरों में एक्ट्रेस बप्पा के दरबार में हाथ जोड़े भक्ति में डूबी नजर आईं. रश्मि और अमर को मंदिर के पुजारी ने अंगवस्त्रम भी प्रसाद स्वरुप में दिया. ये गुजराती फिल्म 'मोम तने नै समझय' 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी. ये फिल्म सामान्य परिवार में मां को बच्चे कैसे ट्रीट करते हैं इस पर ही फिल्म बेस्ड है. ट्रेलर में महिला के बच्चे उसकी खामियां निकालते दिखाई दिए.


 



त्र्यंबकेश्वर के भी किए दर्शन


इस फिल्म का निर्देशन धर्मेश मेहता ने किया है. निर्माता ची टेंग जू हैं.फिल्म में रश्मि देसाई के साथ अमर उपाध्याय, विरति वघानी, नमित शाह, हेमंग दवे, तेजल व्यास समेत अन्य सितारे हैं. फिल्म की सफलता के लिए सिद्धिविनायक मंदिर से पहले रश्मि महाराष्ट्र स्थित ज्योतिर्लिंग त्र्यंबकेश्वर भी दर्शन को पहुंची थीं. एक्ट्रेस के साथ उनकी टीम और परिवार का सदस्य भी नजर आया. 


 



फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- '2024 मेरे लिए अच्छा रहा. फिल्म के साथ मेरा शानदार अनुभव रहा. हालांकि, शूटिंग शेड्यूल भी बहुत बिजी था. यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि किरदार से लेकर हर चीज मेरे पिछले किए कामों से काफी अलग हैं. मैं 2025 के पहले महीने में फिल्म की रिलीज को लेकर बहुत एक्सआइटेड .समय के साथ गुजराती कंटेंट बहुत बेहतर होता जा रहा है और मैं गुजराती में फिल्म करके बहुत खुश हूं.'


 


 


इनपुट-एजेंसी


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.