टीवी एक्टर के हाथ लगी नितेश तिवारी की `रामायण`, रणबीर कपूर की फिल्म में बनेगा `लक्ष्मण`
नितेश तिवारी की `रामायण` से अपडेट सामने आया है. रणबीर कपूर और सई पल्लवी की फिल्म में लक्ष्मण का रोल कौन निभाएगा ये पता चल गया है. खुद एक्टर ने इस बारे में कंफर्म किया है. चलिए बताते हैं `रामायण` से जुड़ी ये खबर.
नितेश तिवारी की 'रामायण' पर सबकी नजरें हैं. रणबीर कपूर भगवान राम के रोल में तो सई पल्लवी मां सीता के रोल में दिखने वाली है. अब 'रामायण' से एक नया अपडेट सामने आया है जहां लक्ष्मण की भूमिका कौन निभाएगा ये पता चल गया है. खुद एक्टर ने इस बार में बात की है. टीवी एक्टर, डांसर, होस्ट के तौर पर इस एक्टर ने खूब नाम कमाया है और अब एक नई बड़ी फिल्म इनके हाथ लग गई है. चलिए बताते हैं आखिर रणबीर कपूर की फिल्म में लक्ष्मण का रोल कौन प्ले करेगा.
तो ये नाम है रवि दुबे का. एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की और कंफर्म किया है कि वह 'रामायण' में भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण का रोल नितेश तिवारी की 'रामायण' में निभाने वाले हैं. यकीनन ये उनके करियर का बड़ा रोल हो सकता है.
'रामायण' में रवि दुबे की एंट्री
'कनेक्ट सिने' को दिए इंटरव्यू में रवि दुबे ने बताया कि वह 'रामायण' में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले हैं. उन्होंने बताया कि मेकर्स की अनुमति के बाद अब वह ये बता सकते हैं कि वह 'रामायण' का हिस्सा हैं. नितेश तिवारी ने उन्हें लक्ष्मण के रोल के लिए चुना है. उन्होंने बताया कि वह इस प्रोजेक्ट के मामले में झूठ नहीं बोलना चाहते थे और इसलिए उन्होंने मेकर्स से इस बारे में परमिशन ली.
रणबीर कपूर के साथ काम करने पर बोले रवि दुबे
रवि दुबे ने रणबीर कपूर के साथ काम करने पर भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, 'रणबीर कपूर जैसे मेगास्टार के साथ काम करना तो उनके लिए बड़ी बात है. ये पहला मौका होगा जब वह उनके साथ काम करेंगे. वह फिल्म के लिए बहुत मेहनत कर रहा हूं. मैं ये कह सकता हूं कि मैं आजतक जिन जिन से मिला हूं उनमें से रणबीर कपूर बसे शालीन इंसान इंसान हैं.'
नहीं किया है ऐलान
नितेश तिवारी इस वक्त 'रामायण' पर जोर शोर से काम कर रहे हैं. हाल में ही सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर के लुक की कुछ फोटोज भी सेट से लीक हुई थी. मेकर्स ने अभी तक फिल्म और कास्ट को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.