मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस लगातार जांच कर रही है. सूत्रों का दावा है कि अब तक की जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि सुशांत अक्टूबर 2019 में मुंबई के एक हॉस्पिटल में डीप डिप्रेशन की शिकायत के साथ तकरीबन एक हफ्ते के लिए एडमिट हुए थे. सुशांत ने पिछले कुछ सालों में तकरीबन 5 अलग मनोचिकित्सक (Psychiatrist) से मिल चुके थे. मुंबई पुलिस ने इनमें से दो डॉक्टरों से शुक्रवार को कई घंटों तक पूछताछ कर बयान दर्ज किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनमें से एक डॉक्टर ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वे पिछले करीब एक साल से सुशांत का ट्रीटमेंट कर रहे थे. सुशांत को रिया चक्रवर्ती ने अपने एक दोस्त के रिकमेंडेशन पर मिलवाया था. सुशांत उस वक्त काफी डिप्रेशन और ट्रॉमा में थे और किसी परेशानी के दौर से गुजर रहे थे. नींद न आना, उलझन में रहना, हर बात को शक की नजर से देखना... ये उनमें शुरुआती सिम्पटम्स थे.



सुशांत जब भी काउंसलिंग के लिए आते थे, तो रिया उनके साथ होती थीं. पुलिस ने डॉक्टर्स को सुशांत की काउंसलिंग के दौरान तैयार किए गए उनके नोट्स, मेडिकल फाइल्स और इससे जुड़े अन्य दस्तावेज भी साझा करने के लिए कहा है. सूत्रों का दावा है कि मनोचिकित्सक ने सुशांत और उसकी जिंदगी से जुड़ी कुछ और भी अहम जानकारियां पुलिस के साथ साझा की हैं, जिसे इस वक्त मीडिया से शेयर नहीं किया जा सकता. इन तथ्यों को पुलिस सुशांत के दूसरे डॉक्टर्स, उनके परिवार और दोस्तों से वेरिफाई भी करवाना चाहती है.


Video-



एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें