नए साल में आ रहा है बॉक्स ऑफिस पर तूफान, दशहरे पर रिलीज होगी 'कांतारा चैप्टर 1'
Advertisement
trendingNow12518707

नए साल में आ रहा है बॉक्स ऑफिस पर तूफान, दशहरे पर रिलीज होगी 'कांतारा चैप्टर 1'

Rishab Shetty ने अपनी मचअवेटेड फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. ये फिल्म अगले साल दशहरे पर थिएटर में रिलीज होगी. इस ऐलान ने फैंस का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दिया है.

 

कांतारा चैप्टर 1 रिलीज डेट

Kantara Chapter 1: 'कातांरा' फिल्म को लेकर बड़ा अपटेड है. फैंस पहले पार्ट के बाद दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद एक्टर ने अपने फिल्म के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. ये फिल्म अगले साल अक्टूबर में रिलीज होगी. इस ऐलान से फैंस खुशी से झूम उठे है और उनका इस फिल्म के लिए क्रेज और भी ज्यादा बढ़ गया है.

2 अक्टूबर, 2025 में रिलीज होगी फिल्म
'कांतारा चैप्टर 1' फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर, 2025 को थिएटर में दस्तक देगी. इसका ऐलान होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर किया. इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- 'आखिरकार वो लम्हा आ गया है. कांतारा चैप्टर 1 वर्ल्डवाइड ग्रैंड रिलीज अक्टूबर, 2025.' दशहरे पर रिलीज हो रही इस पैन इंडिया फिल्म के सीक्वेल से फैंस की काफी उम्मीदे हैं. खासतौर पर तब पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया हो.

 

fallback

फिल्म के पोस्टर में ऋषभ शेट्टी अपने उसी अदांज में नजर आ रहे हैं जिसमें वो पहली फिल्म में गदर काट चुके हैं. एक हाथ में कुल्हाड़ी और दूसरे हाथ में त्रिशूल पकड़े ऋषभ का ये लुका काफी ज्यादा खतरनाक है. जो आपके एक नजर एक अलग ही एक्सपीरियंस दे रहा है.

इस बार सिर्फ फायर नहीं...वाइल्ड फायर करने आए हैं 'पुष्पा', 2 मिनट 48 सेकेंड में कर गए बड़ा धमाका

पटना में Pushpa 2 ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जमकर हंगामा, अल्लू अर्जुन को देखने के लिए भीड़ बेकाबू, मंच पर फेंकी चप्पलें, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर 
'कांतारा' फिल्म की कहानी लोगों को बेहतरीन लगी. वहीं इस फिल्म में एक्टिंग के अलावा ऋषभ ने डायरेक्शन की कमान संभाली और दो लोगों के साथ मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है. जिसने फैंस को काफी इंप्रेस किया. इस फिल्म का पहला पार्ट कांतारा साल 2022 में रिलीज हुआ था. 148 मिनट की इस फिल्म का बजट करीबन 16 करोड़ था. जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का कलेक्शन किया था. इतना ही नहीं ये फिल्म 'केजीएफ 2' का रिकॉर्ड तोड़कर कर्नाटक की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म भी बन गई है. आपको बता दें, अपने किरदार को बखूबी निभाने के लिए ऋषभ ने केरल की पुरानी मार्शल आर्ट में से एक कलारीपयट्टू की ट्रेनिंग भी ली है. 

 

 

Latest News in Hindi Bollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news