Reena Roy Love Story With Mohsin Khan: सिनेमाजगतम  में कई हीरोइनें ऐसी हैं जिन्होंने फिल्मों में नाम कमाकर बॉलीवुड से ऐसी दूरी बना ली कि कभी भी पीछे पलट कर नहीं देखा. ऐसी ही 70 से 80 के दशक की अभिनेत्री रीना रॉय (Reena Roy) हैं. रीना रॉय ने सिनेमाजगत में अपनी अलग पहचा बनाई. जिसमें 'जानी दुश्मन', 'नागिन', 'गुमराह' और 'आशा' जैसी कई फिल्में शामिल हैं. लेकिन क्या आपको पता है शत्रुघ्न सिन्हा के प्यार में दीवानी रीना रॉय का दिल पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान के लिए भी धड़क चुका है. जानें रीना की मुलाकात कैसे हुई मोहसिन खान से और दोनों के रिश्ते ने समय के साथ क्या मोड़ लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


शत्रुघ्न सिन्हा से अलग होने के बाद टूट गई थी रीना
रीना रॉय का नाम बॉलीवुड के जिस एक्टर के साथ जुड़ा उसका नाम शत्रुघ्न सिन्हा है. शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के साथ रीना रॉय का खूब नाम जुड़ा. यहां तक कि दोनों ने एक दूसरे को 7 साल तक डेट भी किया. खबरों की मानें तो दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे लेकिन शत्रुघ्न की शादी पूनम से हो गई थी. लिहाजा दोनों के रास्ते हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए.


 



 


 



 


पाकिस्तानी क्रिकेटर पर आया दिल
शत्रुघ्न सिन्हा से अलग होने के बाद रीना रॉय काफी उदास रहने लगी थीं. तभी उनकी मुलाकात पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Criketer) मोहसिन खान (Mohsin Khan) से हुई. दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और मोहसिन से शादी करके रीना पाकिस्तान चली गईं और बॉलीवुड से दूर हो गईं. दोनों का प्यार एक दूसरे के लिए देखते ही देखते कम हो गया और दोनों ने शादी के 7 साल बाद तलाक ले लिया.


बेटी की कस्टडी के लिए लड़ी लड़ाई
मोहसिन से तलाक लेने के बाद रीना रॉय भारत वापस आ गईं. मोहसिन और रीना की एक बेटी है जिसकी कस्टडी मोहसिन के पास थी.रीना बेटी को अपने पास रखना चाहती थीं. लिहाजा इसमें उनकी मदद शभुघ्न सिन्हा ने की और अब वो अपनी बेटी जन्नत के साथ ही रहती हैं. 


 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहलेसबसे आगे