BMC की सलाह के बावजूद रेखा ने अब तक नहीं करवाया कोरोना टेस्ट, हुईं होम क्वारंटाइन
बीएमसी का कहना है कि रेखा को टेस्ट करवाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है, क्योंकि वो हाई रिस्क कांटेक्ट में नही हैं.
मुंबई: दिग्गज अभिनेत्री रेखा (Rekha) खुद के बंगले में ही क्वारंटाइन हो गई हैं. उनका एक सुरक्षा गार्ड और घरेलू मदद करने वाले 2 लोगों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद बीएमसी ने रेखा को सलाह दी थी कि वो भी अपना कोविड का टेस्ट करा लें, लेकिन रेखा ने बीएमसी को कहा कि अभी तक उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई है.
वहीं, बीएमसी का कहना है कि रेखा को टेस्ट करवाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है, क्योंकि वो हाई रिस्क कांटेक्ट में नही हैं. वे जब भी चाहें अपना टेस्ट खुद से करवा सकती हैं. साथ ही बीएमसी का कहना है कि रेखा के बंगले को सैनिटाइज किया गया है, और फिलहाल रेखा अपने बांद्रा स्थित बंगले 'सी स्प्रिंग्स' में होम क्वारंटाइन हैं.
बता दें, मुंबई में एक बार फिर से कोरोना वायरस बहुत तेजी के साथ फैल रहा है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन सभी की सेहत में काफी सुधार है. एक तरफ जहां अमिताभ और अभिषेक का इलाज नानावती हॉस्पिटल में चल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर ऐश्वर्या और आराध्या अपने घर में क्वारंटाइन में हैं.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें