घर छोड़ने पर मजबूर हुए अल्लू अर्जुन के बच्चे, प्रदर्शनकारियों ने जमकर मचाई तोड़फोड़; गरमाता जा रहा विवाद
Advertisement
trendingNow12570667

घर छोड़ने पर मजबूर हुए अल्लू अर्जुन के बच्चे, प्रदर्शनकारियों ने जमकर मचाई तोड़फोड़; गरमाता जा रहा विवाद

Allu Arjun: 'पुष्पा 2' संध्या थिएटर भगदड़ केस पर विवाद तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. नेताओं के बयानों के बाद प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर पर हमला बोल दिया, जिसके बाद सुपरस्टार का पूरा परिवार डरा हुआ है और इसी मजबूरी में उनको अपना घर तक छोड़ना पड़ा.

Allu Arjun Family Leave Home After Protestors Attack

Allu Arjun Family Leave Home After Protestors Attack: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी, जो 5 दिसंबर को सिमेनाघरों में रिलीज हुई. हालांकि, ये बात तो खुद अल्लू अर्जुन भी नहीं जानते होंगे कि उनको ये फिल्म कितनी भारी पड़ने वाली है. जितनी तेजी से फिल्म कमाई कर रही हैं उतनी ही तेजी से अल्लू अर्जुन की मुश्किलों को बढ़ाती जा रही है. रिलीज से पहले फिल्म के प्रीमियर भगदड़ में 35 साल की रेवती की मौत एक बड़े विद्रोह को जन्म दे चुकी है. 

इस विद्रोह में अब राजनेताओं की भी एंट्री हो चुकी हैं, जो इस मामले को संसद तक ले गए. ये मामला इतना गरमा गया कि प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर पर हमला बोल दिया, जिसके बाद सुपरस्टार का पूरा परिवार डरा हुआ है और इसी मजबूरी में उनको अपना घर तक छोड़ना पड़ा. इस वक्त सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें सुपरस्टार के दोनों बच्चे अल्लू अरहा और अल्लू अयान को लाल गाड़ी में बैठकर घर से जाते हुए देखा जा सकता है. उनके आस-पास काफी सिक्योरिटी गार्ड भी नजर आ रहे हैं.  

अल्लू अर्जुन के बच्चों को छोड़ना पड़ा घर 

हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के बच्चों अल्लू अरहा और अल्लू अयान को मजबूरी में उनके घर को छोड़ना पड़ा. ये घटना रविवार को हुई. जहां प्रदर्शनकारी न्याय की मांग कर रहे है. एक्टर के घर पर हमला करने वाले इन प्रदर्शनकारियों को उस्मानिया यूनिवर्सिटी जॉइंट एक्शन कमेटी (OU-JAC) के सदस्य बताया जा रहा है, जिन्होंने तेलुगु सुपरस्टार के घर पर जमकर तोड़फोड़ की. इस हमले के बाद, अल्लू अर्जुन के बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. हालांकि, अल्लू अर्जुन की ओर से अभी तक इस हमले को लेकर कोई बया नहीं आया है. 

उत्तराखंड की लड़की.. 7 साल पहले इंडस्ट्री में रखा कदम, 1 फिल्म से रातों-रात बन गई टॉप की हीरोइन; दे चुकी 850 करोड़ की ब्लॉकबस्टर

अल्लू अर्जुन के पिता का आया बयान 

लेकिन उनके पिता और निर्माता अल्लू अरविंद ने रविवार रात मीडिया से बात की. उन्होंने अपने घर पर हुए हमले की निंदा की और कहा कि ऐसी घटनाओं को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए. अल्लू अरविंद ने प्रेस से बात करते हुए कहा, 'आज हमारे घर पर जो हुआ, वो सब ने देखा है. लेकिन अब वक्त आ गया है कि हम आगे बढ़कर काम करें. इस समय हमें किसी भी बात पर प्रतिक्रिया देने का सही मौका नहीं है'. उन्होंने कहा कि पुलिस ने तोड़फोड़ करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news