कृष्णा ठाकुर/जीतेंद्र शर्मा: अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए फर्जी मेडिकल पर्चे उपलब्ध कराने को लेकर सुशांत की बहन प्रियंका सिंह सहित अन्य के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NCB दफ्तर से सीधे बांद्रा पुलिस स्टोशन पहुंची रिया 
सोमवार शाम करीबन पौने छह घंटे के बाद रिया चकवर्ती बांद्रा पुलिस स्टेशन से निकलकर अपने घर पहुंची. बीते दिन लगातार दूसरे दिन एनसीबी के अधिकारियों ने रिया चकवर्ती को पूछताछ के लिए तलब किया था, 10 बजे का समय था, जब रिया चकवर्ती पूछताछ के एनसीबी दफ्तर पहुंची थीं. जहां लगातार एनसीबी के अधिकारियों द्वारा लगातार 8 घंटे के मैराथन पूछताछ के बाद रिया एनसीबी दफ्तर से बाहर निकलीं, जिसे बाद माना जा रहा था कि रिया सीधे अपने घर पर जाएंगी, लेकिन एनसीबी दफ्तर से निकले के बाद रिया सीधे बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची, जहां उन्होंने प्रियंका सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. 


प्रियंका सिंह और डॉ. तरुण कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज
वकील सतीश मानशिंदे ने कहा, 'रिया चक्रवर्ती ने मुंबई पुलिस में प्रियंका सिंह, राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. तरुण कुमार और अन्य के खिलाफ जालसाजी, एनडीपीएस एक्ट और टेली मेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस 2020 के तहत सुशांत को एक ओपीडी मरीज के रूप में दिखाने वाला फर्जी मेडिकल पर्चा भेजने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.'


VIDEO



क्या है मामला
बताया जा रहा है कि प्रियंका सिंह द्वारा सुशांत सिंह को जो दवाइयां दी जा रही थीं वो गैरकानूनी तरीके और एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दी जा रही थी, जिसे लेकर रिया ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत तर्ज करवाई है. अब ऐसे में देखना होगा कि मुम्बई पुलिस इस मामले में आगे क्या करवाई करती है. एनसीबी ने आज यानी लगातार तीसरे दिन रिया को पूछताछ के लिए बुलाया है.


इन धाराओं में मामला दर्ज 
रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में सुशांत की बहन प्रियंका, मीतू और RML के डॉक्टर तरूण कुमार के ख़िलाफ U/S 420 ,464,465,466,468,474,306 r/w 120B /34 IPC  AND Sec 8(1),21,22 ,29 of NDPS Act की धाराओं में मामला दर्ज किया.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें