Allegation On Abhishek Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी एक्टिंग के अलावा, हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं. अभिषेक भळे ही फिल्मों की दुनिया में कुछ खास कमाल ना दिखा पा रहे हों लेकिन असल जिंदगी में वो लोगों के हेट कॉमेन्ट्स को जवाब देने से जरा भी नहीं चूकते और अपने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हैं. हाल ही में अभिषेक बच्चन एक शो में नजर आए, जहां उनपर एक ऐसा आरोप लगाया गया, जिसे सुनकर सबकी आंखें खुली की खुली रह गई.  अभिषेक बच्चन के ऊपर जनता के वकील ने आरोप लगाया कि वो फिल्म के सेट से चीजें चुराते हैं और इस बात को सुनकर अभिषेक बच्चन ने ऐसा जवाब दिया कि सब हैरान रह गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रितेश ने लगाए आरोप


जल्द ही अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) कॉमेडी शो 'केस तो बनता है' (Case Toh Banta Hai) में नजर आने वाले हैं और इस शो का ट्रेलर सामने आ चुका है. इस शो के ट्रेलर में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) जो जनता के वकील बने हैं उन्होंने अभिषेक बच्चन पर आरोप लगाया कि वो फिल्म के सेट से काफी सारे प्रॉप चुरा लेते हैं और फिल्म 'गुरू' के सेट पर तो... इस लाइन को कंपलीट करते हुए अभिषेक ने कहा कि हीरोइन को ही चुरा लिया. यह बात सुनकर सब हंसने पर मजबूर हो जाते हैं. अभिषेक बच्चन के इस स्टाइल ने लोगों का दिल जीत लिया है. 


 



 


ऐश्वर्या अभिषेक की शादी


आपको बता दें, फिल्म गुरू साल 2007 में रिलीज हुई थी और इसी फिल्म के सेट के दौरान उन्हें अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachcan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की प्रेम कहानी का आगाज हुआ था. फिल्म की रिलीज के बाद दोनों ने शादी कर ली और अब वो एक बच्ची यानी अराध्या बच्चन (Aradhya Bachchan) के माता-पिता हैं.


शो में दिखेंगे कई सितारे


आपको बता दें कि रितेश देशमुख के इस शो पर अभिषेक के अलावा अनिल कपूर, संजय दत्त, सारा अली खान, करण जौहर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कई सुपरस्टार्स नजर आने वाले हैं. सभी को रितेश मुजरिम बना कर खटघरे में खड़ा करेंगे और उन पर मजेदार सवालों और इल्जामों की बौछार करेंगे. ये अपनी ही तरह का एक अलग सेलेब्रिटीज टॉक शो होने वाला है. ये शो अमेजॉन मिनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा जिसे दर्शक फ्री में देख सकते हैं.


(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)