Riteish Deshmukh on Meeting With Ratan Tata: रतन टाटा की निधन के बाद कई सेलेब्स ने उनके साथ की मुलाकात को सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसे वो शायद जिंदगी भर नहीं भुला पाएंगे. रितेश देशमुख के इस पोस्ट से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 86 साल के रतन टाटा इतने अमीर होने के बाद भी कितने दयालु और लोगों को ख्याल रखने वाले नेकदिल इंसान थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोम में हुई थी मुलाकात
रितेश ने सोशल मीडिया पर साल 2012 का किस्सा शेयर किया. एक्टर ने कहा- 'ये बात 2012 अप्रैल की है. मैं और जेनेलिया रोम में अपना हनीमून मना रहे थे. हमें पता नहीं था कि जिस होटल में हम लोग ब्रेकफास्ट करने जा रहे हैं वो कभी ना भुलाने वाला एक्सपीरियंस बन जाएगा. जेनेलिया ने मुझे कोहनी मारी, उसकी आंख कमरे में दूर एक शख्स पर जाकर टिकी, जो रतन टाटा थे. मेरे पिता से उनके अच्छे रिश्ते थे. लेकिन मुझे उनसे मिलने का कभी मौका नहीं मिला था. मैंने उनके पास जाकर मिलने की हिम्मत जुटाई. इससे पहले की मैं अपने बारे में कुछ बोलता वो तुरंत बोले हैलो रितेश.'


 



 


मांगी माफी


एक्टर ने आगे लिखा- 'उन्होंने मेरी शादी में ना आने पर माफी मांगी और मेरा दिल छू लिया. उनका ऐसा करना इस बात का सबूत है कि वो कितने विनम्र, विचारशील और दयालु इंसान है. जब मैंने कहा जेनेलिया भी मेरे साथ आई है. तब उन्होंने पूछा कि वो कहां है. मैंने जेनेलिया की तरफ देखा और उसे हमारे पास आने को कहा. वो जैसे ही आते उससे पहले ही वो उठे और उससे मिलने के लिए खुद पहुंच गए.' 


बॉलीवुड नहीं, ये हैं रतन टाटा की फेवरेट फिल्में और वेब सीरीज, बार-बार लगाकर घर पर देखते थे खुद


 


जहन में बस गए


उन्होंने मुझसे कहा- 'कभी किसी लेडी को मत चलवाओ. खुद जाकर उससे हैलो बोलो. उनके ये शब्द मेरे जहन में हमेशा के लिए बस गए. उनकी मौजूदगी की सम्मान की हकदार होती थी. मैं वो मुलाकात याद रखता हूं. न सिर्फ जो सीख मिली, बल्कि जो गर्म जोशी और वो हमारे साथ बांटते हैं.'


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.