Advertisement
trendingPhotos2467488
photoDetails1hindi

बॉलीवुड नहीं, ये हैं रतन टाटा की फेवरेट फिल्में और वेब सीरीज, बार-बार लगाकर घर पर देखते थे खुद

Ratan Tata Favourite Film Web Series: 86 साल के रतन टाटा ने फिल्मों में भी हाथ आजमाया  लेकिन वो उनकी प्रोड्यूस की गई पहली और आखिरी फिल्म बन गई. फिल्मों को लेकर रतन टाटा का लगाव कुछ कम नहीं था. उनकी फेवरेट फिल्मों की लिस्ट लंबी थी. हालांकि ये भी सच है कि वो कभी मूवी देखने के लिए थिएटर नहीं गए. 

सिमी गरेवाल से था प्यार

1/5
सिमी गरेवाल से था प्यार

रतन टाटा को भले ही बॉलीवुड फिल्में देखना पसंद नहीं था. लेकिन एक बार उन्होंने फिल्मी लाइन में पैसा भी लगाया और वो डूब गया. इतना ही नहीं उनका दिल बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस सिमी गरेवाल के लिए भी धड़का. सिमी ने अपने और रतन टाटा के प्यार की बात इंटरव्यू में भी कबूली थी.

 

रतन टाटा को इन फिल्मों से था लगाव

2/5
रतन टाटा को इन फिल्मों से था लगाव

साल 2020 में बीबीसी को दिए इंटरव्यू में रतन टाटा के क्लोज फ्रेंड शांतनु नायडू ने रतन टाटा पर खुलकर बात की थी. इन्होंने रतन टाटा की फिल्मों की फेवरेट मूवी प्ले लिस्ट बताई थी.

 

रतन टाटा की फेवरेट फिल्में

3/5
रतन टाटा की फेवरेट फिल्में

शांतनु ने कहा था कि रतन टाटा को हॉलीवुड एक्शन कॉमेडी फिल्में देखना बहुत पसंद है. इनकी फेवरेट फिल्मों में 'द अदर गाय' है. जिसमें Will Ferrell और Mark Wahlberg लीड रोल में थे. 

ये है फेवरेट सीरीज

4/5
ये है फेवरेट सीरीज

इसके अलावा 'द लोन रेंजर' मूवी भी काफी पसंद है जो साल 2013 में रिलीज हुई थी. इसमें जॉनी डिप और Armie Hammer थे. इसी इंटरव्यू में शांतनु ने मिस्टर टाटा की फेवरेट वेब सीरीज का भी जिक्र किया था. इन्होंने बताया था कि एक सीरीज है जिसमें इजराइज डिफेंस फोर्स को दिखाया है इसका नाम 'फौदा' है. ये मिस्टर टाटा की फेवरेट नेटफ्लिक्स ब्लिंज है. 

 

नहीं पसंद थी बॉलीवुड फिल्में

5/5
नहीं पसंद थी बॉलीवुड फिल्में

हालांकि, हिंदी बॉलीवुड फिल्मों को लेकर रतन टाटा की राय कुछ अलग थी. सिमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में रतन टाटा ने कहा था कि 'हिंदी फिल्में काफी क्रूर होती हैं. यहां खूब खून खराबा होता है. खून बहाने के लिए इतना कैचअप का इस्तेमाल किया जाता है कि पूरी मुंबई के रेस्टोरेंट में भी नहीं होता होगा.'

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़