एसएस राजामौली की `RRR बिहाइंड एंड बियॉन्ड` का ट्रेलर OUT, अब दिखाई जाएगी फिल्म बनने के पीछे की कहानी
एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण की RRR बिहाइंड एंड बियॉन्ड का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जहां फिल्म बनने की दिलचस्प कहानी को दिखाया गया है. चलिए दिखाते हैं ट्रेलर.
RRR की धूम तो पहले ही दुनिया देख चुकी है. शानदार कलेक्शन के साथ साथ फिल्म ने अवॉर्ड्स जगत में भी खूब धाक जमाई. अब इसके डायरेक्टर एस एस राजामौली इस फिल्म की कैमरे के पीछे की दुनिया को लोगों से रूबरू करवाने जा रहे हैं. इसका नाम है RRR बिहाइंड एंड बियॉन्ड, जिसका मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है.
RRR में लोगों ने राम चरण और जूनियर एनटीआर की जबरदस्त टोली को देखा. जहां दोस्ती, देशभक्ति, गुस्सा और प्यार जैसे हर इमोशन को छूने वाली कहानी को बयां किया गया. अब इस ब्लॉकबस्टर सफर को लोग फिर से जी सकते हैं. RRR बिहाइंड एंड बियॉन्ड 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
RRR बिहाइंड एंड बियॉन्ड ट्रेलर
RRR बिहाइंड एंड बियॉन्ड वास्तव में एक डॉक्यूमेंट्री है. जहां राजामौली ने अपनी पूरी टीम के साथ फिल्म कैसे बनी इस बारे में बताया है. आपको अजय देवगन, जूनियर एनटीआर, राम चरण से लेकर आलिया भट्ट तक की झलक देखने को मिलती है तो इसके गायक, वीएफएक्स टीम से लेकर कैमरे के पीछे रहने वाली टीम के इंटरव्यू भी शामिल है. साथ ही दिखाया गया है कि कैसे एक्शन सीन्स शूट किए गए थे तो कैसे गानों और डांस की कोरियोग्राफी हुई थी.
ऑस्कर में भी बजा था डंका
मालूम हो, "RRR" वह फिल्म थी जिसने भारत को ऑस्कर का सम्मान दिलवाया. इस फिल्म का गाना "नातू नातू" ने 95वें ऑस्कर अवार्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड जीता था. यह गाना न केवल भारतीय फिल्म का, बल्कि एशियाई फिल्म का पहला गाना था, जिसे इस श्रेणी में जीत मिली.
अभी और बढ़ सकती है अल्लू अर्जुन की मुसीबत! जमानत के खिलाफ पुलिस खटखटा सकती सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
आरआरआर के बारे में
आरआरआर का डायरेक्शन एस.एस. राजामौली ने किया था जो इससे पहले बाहुबली जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं. RRR में एन.टी. रामा राव जूनियर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, श्रिया सरन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस लीड रोल्स में हैं. यह फिल्म 25 मार्च 2022 को रिलीज़ हुई थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.