सोनाक्षी सिन्हा के गुस्से का 'शक्तिमान' मुकेश खन्ना ने दिया जवाब, शत्रुघ्न सिन्हा को बताया अपना सीनियर
Advertisement
trendingNow12563011

सोनाक्षी सिन्हा के गुस्से का 'शक्तिमान' मुकेश खन्ना ने दिया जवाब, शत्रुघ्न सिन्हा को बताया अपना सीनियर

सोनाक्षी सिन्हा के रिएक्शन के बाद अब एक बार फिर मुकेश खन्ना ने फिर से जवाब दिया है. मुकेश खन्ना ने कहा कि उनके कहने का मतलब गलत नहीं था. वह उनका दिल नहीं दुखाना चाहते थे. 

 

सोनाक्षी सिन्हा के गुस्से का 'शक्तिमान' मुकेश खन्ना ने दिया जवाब

हाल में ही सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना को परवरिश वाले बयान पर लंबा चौड़ा नोट लिखकर सबक सिखाया था. अब शक्तिमान जैसे आइकॉनिक शो के स्टार रहे मुकेश खन्ना ने एक्ट्रेस के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने सफाई दी है कि आखिर उनके कहने का क्या मतलब था. वह उनके पिता को बदनाम हीं करना चाहते थे बल्कि सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ उनके अच्छे संबंध हैं.

'न्यूज 9' को दिए इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा कि वह हैरान हैं कि सोनाक्षी सिन्हा ने रिएक्ट करने में इतना लंबा समय क्यों लिया. लेकिन उनका बिल्कुल भी इरादा उनके पिता और उन्हें ठेस पहुंचाना नहीं था. शत्रुघ्न सिन्हा तो उनके सीनियर हैं.

सोनाक्षी सिन्हा के बाद मुकेश खन्ना ने भी दी प्रतिक्रिया
मुकेश खन्ना ने कहा, 'मैं तो सरप्राइज हूं कि उन्होंने रिएक्ट करने में इतना समय क्यों ले लिया. मुझे पता है कि मैं फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति में उनका नाम लेकर विरोध कर रहा था. लेकिन मेरा इरादा उन्हें या उनके पिता को बदनाम करना नहीं था. उनके पिता तो मेरे सीनियर हैं. बहुत ही अच्छे संबंध भी रहे हैं.'

मुकेश खन्ना ने दी सफाई
मुकेश खन्ना ने बताया कि उनका मतलब आजकल के बच्चों से था. उन्होंने कहा, 'मेरे कहने का मतलब आजकल के बच्चों Genz से था. जो आज के समय में गूगल वर्ल्ड और मोबाइल फोन के गुलाम बन गए हैं. उनकी नॉलेज विकीपिडिया और सोशल मीडिया यूट्यूब तक सीमित रह गई है. ये तो मेरे लिए एक हाई-फाई केस था जिसका मैं उदाहरण देकर लोगों को समझा सकता था.'

आखिर मुकेश खन्ना पर क्यों भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा? कड़े लहजे में बोलीं- 'अगली बार जब आप...'​

क्या था मसला
ये मामला है 2019 का. जब कौन बनेगा करोड़पति 11 में सोनाक्षी सिन्हा पहुंची थीं. तब उनसे एक सवाल पूछा गया था कि हनुमान भगवान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे. इस सवाल का जवाब सोनाक्षी नहीं दे पाई थीं और वह खूब ट्रोल हुई थीं. तभी एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने एक्ट्रेस की परवरिश पर सवाल उठाए थे. इसके बाद सोनाक्षी ने कई साल बाद हाल में ही इंस्टाग्राम पर एक नोट जारी कर इस बारे में रिएक्ट किया. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news